सीधी: नशीली कफ सिरप के विक्रेता को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लेकर पहुंचाया जेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: नशीली कफ सिरप के विक्रेता को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लेकर पहुंचाया जेल





सीधी: नशीली कफ सिरप के विक्रेता को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लेकर  पहुंचाया जेल



    सीधी ।

 पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने नशीली सिरप के बिक्रेता आरोपी पंकज गुप्ता पिता रामकुमार गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी कुचवाही को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया है।


    ये है पूरा मामला

      थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नशीली सिरप लेकर कुचवाही से सीधी की तरफ आ रहा है सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा द्वारा सहायक उपनिरीक्षक नीरज साकेत के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना की गई। टीम ने अविलंब पहुंचकर जोगीपुर बायपास के पास पहुंचकर मुखबिर के बताए अनुसार व्यक्ति का इंतजार करने लगे थोडी देर में दो व्यक्ति लाल रंग की मोटरसाइकिल में आते दिखे जिन्हें कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा घेरा बंदी कर आरोपी पंकज गुप्ता पिता रामकुमार गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी कुचवाही को पकड़ा गया किंतु पीछे बैठा व्यक्ति मिस्टर सिंह बघेल पिता बाबा सिंह बघेल निवासी कोचिटा थाना जमोडी जिला सीधी भागने में सफल रहा। पकड़े गए आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास 24 सीसी नशीली सिरप तथा ₹8000 रुपए नगद प्राप्त हुए इसके पश्चात आरोपी से नशीली सिरप तथा नकदी जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया । 
     आरोपी पंकज गुप्ता पिता रामकुमार गुप्ता का यह कृत्य धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट तथा 5/13 ड्रग कंट्रोल ऐक्ट के तहत दंडनीय होने से आरोपी पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहा से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
      उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 हितेंद्र नाथ शर्मा, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार ,सउनि नीरज साकेत, प्रधान आरक्षक तिलकराज सिंह ,आरक्षक आजाद खान ,आरक्षक आलोक त्रिपाठी ,आरक्षक सुनील बागरी का विशेष योगदान रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ