मझौली के आकाश नगर से हुआ यात्रा का श्री गणेश,बाइक रैली से किया गया स्वागत सम्मान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली के आकाश नगर से हुआ यात्रा का श्री गणेश,बाइक रैली से किया गया स्वागत सम्मान



मझौली के आकाश नगर से हुआ यात्रा का श्री गणेश,बाइक रैली से किया गया स्वागत सम्मान


सीधी।
केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराने तथा गांव के अंतिम छोर पर निवासरत हर गरीब को योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से आयोजित 45 दिवसीय ग्राम लोक सुराज पदयात्रा के चतुर्थ चरण के अंतिम पदयात्रा का श्री गणेश आज 28 अक्टूबर को मझौली मंडल के आकाश नगर ताला से युवा मोर्चा कार्यकर्ता आकाश सिंह भैया जोकि क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी वेंकटरमण सिंह के पुत्र हैं के सानिध्य में संपन्न हुई। जहां पर सैकड़ों कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ राज्यसभा सांसद का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर यात्रा का श्रीगणेश किया गया जहां से बाइक रैली के साथ यात्रा सीधे मझौली जनपद क्षेत्र के मुढहेरिया गांव पहुंची जहां बैंड बाजे के साथ इस यात्रा का स्वागत सम्मान किया गया। आज की यात्रा मुढ़हेरिया, देबई, खड़ौरा, डागा, एवं जोबा तक पहुंची यात्रा के दौरान जगह जगह लोगों द्वारा राज्यसभा सांसद का स्वागत सम्मान माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर किया गया।
यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह द्वारा कहा गया कि इस यात्रा का उद्देश यात्रा पूर्ण करना नहीं बल्कि गांव के अंतिम छोर पर निवासरत गरीब व्यक्तियों के जीवन में खुशहाली लाना है। और यह खुशहाली हर व्यक्तियों में तभी पहुंचेगी जब हमारी सरकारों की योजनाओं का सही क्रियान्वयन होगा इसके लिए शासन प्रशासन को संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा। श्री सिंह द्वारा कहा गया कि हमारी यात्रा का समापन हो रहा है प्रयास और लड़ाई का नहीं हमारा प्रयास होगा कि हम लोगों की समस्याओं का सत प्रतिशत निदान हो जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिले किसके लिए हम पुनः गांव गांव जाएंगे और गरीब समाज खुशहाली के लिए संघर्ष करते रहेंगे। उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा गया कि इस यात्रा का समापन सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को सीधी हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 1 के प्रांगण में किया जा रहा है जहां पर अन्य कई जवाबदार सरकार के पहरेदार उपस्थित हो रहे हैं आप लोगों की जो समस्याएं हैं यहां पर भी पहुंच कर अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं जिन समस्याओं का निदान हर संभव किया जाएगा। राज्यसभा सांसद द्वारा यह भी कहा गया कि हम कोई चुनावी तैयारी के लिए यह यात्रा शुरू नहीं किया है हम अपने विपक्ष के लोगों से भी आग्रह करता हूं कि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से हर व्यक्ति तक पहुंचाने तथा उसका लाभ दिलाने के लिए आगे आए । साथ ही कार्यकर्ताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आगाह कराते हुए कहां गया कि हमें संवेदनशीलता के साथ काम करने की जरूरत है मैं यह नहीं कहता की योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो रहा है लेकिन जिस तरीके से जिस स्तर से होना चाहिए उस तरीके स्तर से नहीं हो रहा है लोग परेशान हैं जिसके लिए हम लोगों को आगे बढ़कर काम करने की जरूरत है। आज की इस यात्रा में लोगों के बीच काफी उत्साह देखा गया जिस तरीके से आज की यह यात्रा मझौली मंडल के आकाश नगर ताला से पूजा अर्चना एवं फीता काटकर श्री गणेश करते हुए सैकड़ों बाइक एवं आधा सैकड़ा फोर व्हीलर वाहन के साथ रैली के माध्यम से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर मुढहेरिया गांव पहुंची जहां पर लोगों द्वारा उत्साह के साथ यात्रा का पुर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। आज की इस यात्रा में प्रमुख रूप से जिला मंत्री अखिलेश पांडे, लवकेश सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष धौहनी विधानसभा प्रभारी यूके श्रीवास्तव, प्रदेश युवा मोर्चा कार्यसमिति सदस्य मार्तंड चतुर्वेदी, अजय सिंह छोटू, मंडल अध्यक्ष मझौली प्रवीण तिवारी मड़वास कृष्णलाल छोटू पयासी, उपाध्यक्ष मझौली लोरिक प्रसाद यादव, अखिलेश जयसवाल, मंत्री राम सजीवन कचेर, राजेश सिंह मड़वास मंडल के उपाध्यक्ष रोहिणी रमण मिश्रा, मंत्री वरुण पांडे, लोकेश चौबे, भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक दुवेदी, रामसखा शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मझौली संतोष उर्मलिया, चंद्रमणि त्रिपाठी, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा, मुढहेरिया सरपंच लाल बहादुर सिंह लल्लन, समाजसेवी रामा गोविंद तिवारी, अभय राज सिंह भैया, व्यंकट रमन सिंह, सुखेन्द्र प्रताप सिंह, युवा मोर्चा से युवा मोर्चा अध्यक्ष मझौली बजरंगी गुप्ता, आकाश सिंह भैया, अतुल सिंह, सौरभ चतुर्वेदी, चंद्रदेव चतुर्वेदी, आदि सैकड़ों वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी शामिल रहे। इस पदयात्रा में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस विभाग के अधिकारी व पुलिस बल तथा उपचार व्यवस्था के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश तिवारी एंबुलेंस एवं स्वास्थ्य अमले के साथ उपस्थित रहे।

*यात्रा का समापन आज

चतुर्थ चरण के अंतिम पदयात्रा का समापन आज 29 अक्टूबर को मझौली नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 12 थाने के पास शाम 4बजे की जाएगी आज की यह यात्रा ठोगा गांव से प्रारंभ होगी जो देवरी, जमुआ नंबर दो, धनौली होते हुए शाम 4:30 बजे मझौली नगर परिषद पहुंचेगी जहां पर क्षेत्रीय स्तर की पदयात्रा का समापन किया जाएगा यात्रा का प्रमुख समापन 31 अक्टूबर को सीधी में हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 1 के मैदान में किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ