दीपावली पर बच्चों को वितरित किये पटाखे और मिठाई

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दीपावली पर बच्चों को वितरित किये पटाखे और मिठाई



दीपावली पर बच्चों को वितरित किये पटाखे और मिठाई


जबलपुर/ शहडोल। दीपावली के महापर्व में मजदूर बस्तियों के क्षेत्रों में जाकर समाजसेवियों ने किया बच्चों को पटाखों का वितरण रांझी मानेगांव क्षेत्र में मजदूरों की बस्तियों में जाकर डीडी धाम हनुमान मंदिर समिति द्वारा बच्चों को फुलजड़ी और पटाखों का वितरण किया गया विगत डेढ़ साल से देश में चल रही करोना काल और विगत 3 माह से रांझी मानेगांव गांव क्षेत्र में बढ़ती डेंगू के प्रकोप से मध्यम वर्गीय परिवार तो जूझ ही रहा है लेकिन मजदूर वर्गों की स्थिति और दयनीय है मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहे तो ऐसी स्थिति में इन परिवारों के बच्चे त्यौहार अच्छे से मना पाए इसलिए डीडी धाम संकट मोचन हनुमान   मंदिर समिति द्वारा बस्तियों में जाकर बच्चों को मिठाई एवं पटाखों का वितरण किया इस वितरण के दौरान समाजसेवी सुधीर सोनू दुबे, जगत मणि चतुर्वेदी, धीरज शास्त्री, अनुल अंसारी , अमित सराठे, रोहित तिवारी, देवेंद्र मिश्रा पैट्रिक पॉल गया प्रसाद द्वारा वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ