सीधी: विश्वविद्यालय स्थापना हेतु सांसद को छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: विश्वविद्यालय स्थापना हेतु सांसद को छात्रों ने सौंपा ज्ञापन



सीधी: विश्वविद्यालय स्थापना हेतु सांसद को छात्रों ने सौंपा ज्ञापन 


सीधी जिले में विश्वविद्यालय की मांग लंबे समय से चली आ रही है और इसी को लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा पूजा पार्क सीधी से उनके आवास तक तिरंगा मार्च करके सीधी लोकसभा के सांसद माननीया श्रीमती रीती पाठक को विश्वविद्यालय स्थापना हेतु ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन का वाचन छात्र संगठन का नेतृत्व कर रहे इंद्रलाल पटेल ने ज्ञापन में बताया कि सीधी जिला आदिवासी बाहुल्य है जिसमेें विश्वविद्यालय ना होने के कारण छात्र-छात्राएं मनपसंद विषय एवं उच्च शिक्षा की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं और दूसरे जिले एवं अन्य प्रदेशों में जाना पड़ता है जिसके कारण समय के साथ साथ अत्यधिक आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है।ज्ञापन के वाचन सुनने के बाद सांसद महोदया ने कहा कि आप लोगों की मांग  उचित है। आप सभी जागरूक हैं इसकी प्रशंसा की और कहा कि मैं इसे लोकसभा सदन में मजबूती से रखूंगी साथ ही प्रदेश सरकार से बात करूंगी।वहीं छात्रों ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय स्थापित नहीं हो जाएगी हम लोगों की मांग लगातार जारी रहेगी। वहीं अमरदीप आचल सिंह ज्योति पटेल ने कहा कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय स्थापित नहीं हुई तो बड़ा कदम उठाएंगे। ज्ञापन सौंपने वाले छात्रों में इन्द्रलाल, ज्योति पटेल आंचल सिंह अमरदीप पटेल रोहित रावत स्वाती पटेल विस्मिल फतिमा  प्रकाश सिंह बीरेंद्र पटेल विजय पटेल सलमान ख़ान सुमित पटेल शिवम द्विवेदी अमरेश कोल आनंद पटेल आदित्य पटेल अरविन्द रजक धीरज पटेल अनीश  कुशवाहा‌ अतुल कुमार विवेक कुमार ऋषि पटेल आदर्श कुशवाहा विक्रम पटेल हरिपूजन कोरी  देवराज प्रजापति प्रदुम गुप्ता अजय पटेल दीपक कुमार पटेल विनीता यादव सुरेश कुमार आदित्य सिंह परिहार रामेश्वर यादव प्रदीप पटेल मनोज कुशवाहा अजय केवट अतुल तिवारी उमेश यादव चांदनी नाॅज ओमप्रकाश पटेल मुकेश कुशवाहा भोले प्रसाद यादव आदि छात्र उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ