व्यापारी से सोने-चांदी के आभूषण की लूट की घटना बहुत शर्मनाक - ज्ञान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

व्यापारी से सोने-चांदी के आभूषण की लूट की घटना बहुत शर्मनाक - ज्ञान



व्यापारी से सोने-चांदी के आभूषण की लूट की घटना बहुत शर्मनाक - ज्ञान

*सोने चांदी के व्यापारी के साथ लूट के आरोपी जल्द हो गिरफ्तार मिले उचित न्याय - बाबा*

विगत दिनो पूर्व सीधी जिले के पटपरा के व्यापारी से सोने चांदी के आभूषण लूट की घटना पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री *ज्ञान सिंह* ने कहा व्यापारी से सोने चांदी के आभूषण की लूट की घटना बहुत शर्मनाक है व्यापारीयों की सुरक्षा करने में पुलिस प्रशासन का रवैया संदेह के घेरे में दिख रहा है पुलिस प्रशासन पीड़ित व्यापारी को जल्द से जल्द न्याय दिलाए और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष *रुद्र प्रताप सिंह (बाबा)* ने कहा की यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है इस तरह की घटना आए दिन हो रही है पुलिस प्रशासन इस पर ढुलमुल रवैया ना अपनाए और जल्द से जल्द अपराधियो को पकड़ कर जो इस घटना का शिकार हुआ है उसे उसका सामान बरामद करवाए इस तरह की लगातार हो रही वारदातो के कारण पुलिस प्रशासन से आम लोगो का विश्वास उठ चुका है। समाजसेवी *ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री* ने कहा एसपी ऑफिस से महज 8 कि.मी.की दूरी पर कमर्जी थाने की नाक के नीचे हुई लूट ने पुलिस व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है जिस थाने की कमान एक डीएसपी रैंक के अधिकारी के हाथ में है वहां 48 घंटे बीत जाने के बावजूद लुटेरे पकड़े नही जा रहे हैं इन हालातो में आम जन कैसे सुरक्षित रह सकता है? भारतीय जनता पार्टी सरकार का विकास एक छोटे से कस्बे में पहुंच चुका है मैं इस घटना की घोर निन्दा करता हूं और पुलिस अधीक्षक महोदय से मांग करता हूं की तत्काल अपराधियो को पकड़ कर लूट का खुलासा करे जिससे पुलिस पर आमजन मानस का विश्वास कायम रहे
जिला कांग्रेस कमेटी ब्लाक अध्यक्ष *रामविलास पटेल* ने कहा सीधी जिले में इस तरह की लगातार घट रही घटनाओं से एवं पुलिस व्यवस्था जिस तरह से है उससे निशचित रुप से आम नागरिकों का पुलिस प्रशासन से विश्वास उठता जा रहा है लगातार हमारे व्यापारी भाईयो से लूट की वारदात हो रही है अभी मझौली में इतनी बड़ी लूटकांड का परदा फांस नही हो पाया और फिर से कमर्जी थाना अंतर्गत व्यापारी से एक बड़ी लूट को अपराधियों ने अंजाम दे दिया मेरी प्रशासन से मांग है की जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर व्यापारियों को न्याय दिलवाए। कांग्रेस जन पीड़ित व्यवसाई के प्रतिष्ठान पर पहुंच कर  हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि कांग्रेस हर समय आपके साथ खड़ी है इनकी रही उपस्थिति जनपद सदस्य मिसरी लाल सोनी,रामायण गुप्ता,ग्राम पंचायत हिनौती सरपंच गिरजा भारती,कन्हैया लाल गुप्ता,अश्वनी तिवारी,रामपाल गुप्ता,शंकर विश्वकर्मा,लाला गुप्ता, शिवनारायण सोनी,कृष्णा गुप्ता,संजू सोनी,रमेश विश्वकर्मा,सत्यनारायण गुप्ता,विरेंद्र सोनी,राजु मिश्रा,लाला कचेर,जानकी गुप्ता,राममणि गुप्ता,आनंद सोनी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ