सीधी:सिक्का ना लेने पर छात्रों ने दिया धरना गृहमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:सिक्का ना लेने पर छात्रों ने दिया धरना गृहमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन



सीधी:सिक्का ना लेने पर छात्रों ने दिया धरना गृहमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन



स्टूडेंट्स एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन एवं जिले के छात्र-छात्राओं द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में दो-तीन घंटे धरने में बैठने के बाद गृहमंत्री मध्यप्रदेश भोपाल के नाम सीधी जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल एवं उपाध्यक्ष विनीता यादव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर कहा कि मध्यप्रदेश के सीधी जिले के साथ प्रदेश के अन्य कई जिलों में एक और दो का सिक्का वाहनों और दुकानदारों आदि के द्वारा नहीं लिया जा रहा है जिसके कारण छात्रों एवं आम जनता को समस्या हो रही है। आज सिक्कों को ना लेने से इसका अस्तित्व धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है।और आज बाजार में ₹1 के स्थान पर ₹5 का भुगतान करना पड़ता है। जबकि सिक्का अधिनियम एवं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय दंड संहिता के विरुद्ध होते हुए प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ज्ञापन में छात्रों ने गृहमंत्री से आग्रह किया हैं कि प्रशासन को निर्देशित करें कि वह सिक्कों के प्रचलन  में कड़ाई करें। ज्ञात हो कि  छात्रों द्वारा पूर्व में भी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था। वहीं आंचल सिंह एवं लवकुश पटेल ने कहा कि सिक्का ना लेने से बच्चों का बैंक/कुल्हड़ बंद हो रहा है।ज्ञापन सौंपने वाले छात्रों में ज्योति पटेल, विनीता यादव, इन्द्रलाल,अमरदीप पटेल लवकुश पटेल आदित्य सिंह आंचल सिंह हरिपूजन कोरी सुमित पटेल स्वाति पटेल कंचन पटेल प्रतयांशु गुप्ता अनिल पटेल प्रदीप पटेल लव कुमार पटेल अंजलि पाठक सर्वेश पटेल निखिल सिंह गहरवार सागर पटेल अशोक पटेल विकास पटेल मोनू गुर्जर शिवेंद्र सिंह चौहान संदीप पटेल आभा सिंह गुर्जर रामेश्वर यादव अभिषेक चौहान विजय पटेल मुकेश साकेत सलमान खान विनोद पटेल अमरीश कुमार कोल प्रदुम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ