"बाजीराव सिंघम" की स्टाईल की तरह पुलिस ने चोर को भरे बाजार में धर बदोचा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

"बाजीराव सिंघम" की स्टाईल की तरह पुलिस ने चोर को भरे बाजार में धर बदोचा



"बाजीराव सिंघम" की स्टाईल की तरह पुलिस ने चोर को भरे बाजार में धर बदोचा



हाल के दिनों में भी ( Singham Movie) कुछ ऐसा ही सामने आया है, जिसे देखकर आपको अजय देवगन की पिक्चर 'सिंघम' की याद आ जाएगी.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी एक शख्स को दबोचे हुए है और आस-पास लोगों की भीड़ जुटी हुई है. इस दौरान पुलिसकर्मी हांफता हुआ नजर आ रहा है. वह अन्य लोगों को मदद के लिए बुलाता है, ताकि चोर उसकी गिरफ्त से भाग ना पाए. वहां मौजूद एक शख्स चोर को मजबूती से पकड़ता है, जिसके बाद पुलिसकर्मी उसकी तलाशी लेता है और उसकी जेब से एक मोबाइल बरामद करता है.

सोशल मीडिया यूजर्स को पुलिस की ये जाबाजी काफी पसंद आ रही है. यही वजह है कि कई यूजर्स ने इस पर कमेंट्स के जरिए अपना-अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, ' ये तो रियल लाइफ का 'सिंघम' है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ' हमारे समाज को ऐसे ही पुलिस अफसरों की जरुरत है. ' एक अन्य यूजर ने लिखा, ' इस पुलिसवाले की वीरता वाकई प्रशंसा के लायक है.' इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने कमेंट्स के जरिए अपना रिएक्शन दिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामला कर्नाटक का है, जहां बुधवार को पुलिस को सुचना मिली कि नेहरू मैदान में एक चोर एक व्यक्ति का मोबाइल चुरा कर भाग रहा है. इसके तुरंत बाद पुलिस ने एक्शन लिया, और जवान ने तब तक चोर का पीछा किया, जब तक वो पकड़ा नहीं गया. कुछ ही देर में उसके साथी भी वहां पहुंच गए और अपराधी को उठा ले गए. पूरा सीन देने के बाद ऐसा लगेगा कि यह तो किसी फिल्म की शूटिंग है, लेकिन ऐसा नहीं था. कहने का मतलब है पुलिस ने उस चोर को पकड़ने के लिए अपनी जान तक झोंक दी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ