MP: नए साल में युवाओं के लिए खुशखबरी: मध्यप्रदेश में नौकरियां की रहेगी भरमार,देखिये कितनी होगी भर्ती

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP: नए साल में युवाओं के लिए खुशखबरी: मध्यप्रदेश में नौकरियां की रहेगी भरमार,देखिये कितनी होगी भर्ती




MP: नए साल में युवाओं के लिए खुशखबरी: मध्यप्रदेश में नौकरियां की रहेगी भरमार,देखिये कितनी होगी भर्ती


साल 2022 मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है. मध्यप्रदेश में इस साल 26 हजार से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरियां मिलने वाली हैं.

जिसमें हाउस कीपर, इलेक्ट्रीशियन, फिल्टर मैन, सोशल वर्कर, पुलिस कॉन्स्टेबल, टीचर, डीपीओ, व्याख्याता, चिकित्सा अधिकारी से लेकर वैज्ञानिक, डिप्टी कलेक्टर और DSP के पद शामिल हैं.
 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए साल में MP PSC के जरिए ही 1598 पदों में नए साल में भर्ती की जाएगी. इसके अलावा मप्र प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) के जरिए 23107 पदों पर भर्ती की जाएगी. हालांकि कुछ भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

साल 2022 के पहले ही महीने यानी जनवरी में पुलिस आरक्षक के 4000 पदों की भर्ती परीक्षा की जाएगी. प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के 4000 पदों के अलावा 11556 पदों की भर्ती परीक्षा 5 मार्च से शुरू होगी. स्टेनोग्राफर के कुल 638 पदों की परीक्षा, कौशल विकास संचालनालय जबलपुर में 302 पद, इसके अलावा फरवरी से सितंबर के दौरान आर्मी की तरफ से भी प्रदेश में भर्ती रैली आयोजित की जा सकती है. इसके जरिए भी प्रदेश के 2000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिलेगी.


अप्रैल-मई-जून में इन भर्ती परीक्षा
अगर कोरोना वायरस के केस कम रहे तो युवाओं के लिए अप्रैल-मई में सबसे ज्यादा परीक्षा होगी. राज्य सेवा परीक्षा 2021 में 282 पद और राज्य वन सेवा 2021 में 63 पदों की भर्ती परीक्षा 24 अप्रैल 2022 होगी. आयुर्वेद चिकित्सा के 692 पद, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के 43, यूनानी चिकित्सा अधिकारी के 44, इसके अलावा उप पुलिस अधीक्षक रेडियो के 15, राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 21, वेटनरी असिस्टेंट सर्जन के 129, मई और कम्प्यूटर प्रोग्रामर के 2 पद के लिए भी मई में एग्जाम होगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ