सीधी:लंबे समय से फरार चल रहे 05 आरोपियों को किए गिरफ्तार , एक आरोपी 35 तथा एक अन्य आरोपी 30 वर्षों से चल रहा था फरार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:लंबे समय से फरार चल रहे 05 आरोपियों को किए गिरफ्तार , एक आरोपी 35 तथा एक अन्य आरोपी 30 वर्षों से चल रहा था फरार


सीधी:लंबे समय से फरार चल रहे 05 आरोपियों को किए गिरफ्तार , एक आरोपी 35 तथा एक अन्य आरोपी 30 वर्षों  से  चल रहा था फरार



       माननीय न्यायालय द्वारा 04 के विरुद्ध स्थाई तथा एक के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट किया गया था जारी।

*सीधी ।
       नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी आरोपी 1. अशर्फीलाल पिता रामखेलावन वर्मा निवासी पुराना देवसर सिंगरौली ,2. रामप्रसाद पिता इंद्रमणि बैगा निवासी चारकी थाना जियावन जिला सिंगरौली,3. जनकलाल पिता सूहावन पठारी पिपरी बरका जिला सिंगरौली , 4. संतोष पिता मनबहोर जैसवाल निवासी बरका थाना सरई जिला सिंगरौली तथा गिरफ्तारी वारंटी सियाशरण पिता इश्वरदीन निवासी सतनरा थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर माननीय न्ययालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। 
   गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आरोपी अशर्फीलाल पिता रामखेलावन वर्मा निवासी पुराना देवसर सिंगरौली पर 35 वर्ष पूर्व 1987 में मामला पंजीबद्ध हूं था तथा आरोपी जनकलाल पिता सूहावन पठारी निवासी पिपरी बरका जिला सिंगरौली पर 50 वर्ष पूर्व वर्ष 1992 में आपराधिक ममला पंजीबद्ध हुआ था तथा इसी क्रम में आरोपी रामप्रसाद पिता इंद्रमणि बैगा निवासी चारकी थाना जियावन जिला सिंगरौली पर 11 वर्ष पूर्व 2011 में एवम संतोष पिता मनबहोर जैसवाल निवासी बरका थाना सरई जिला सिंगरौली पर सात वर्ष पूर्व 2014 में आपराधिक मामला पंजीबद्ध हुआ था। 
       उक्त आरोपियों का कोतवाली पुलिस द्वारा लंबे समय से पता तलाश की जा रही थी किन्तु फरार होने के कारण गिरफ्त में नहीं आए । कल दिनांक को मुखबिर तंत्र के माध्यम से उपरोक्त समस्त आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवम वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
      
                उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा, सहायक उप निरीक्षक बी एल यादव, प्रधान आरक्षक तिलकराज सिंह सेंगर, आर0 आजाद खान, सुनील बागरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ