कहीं आपके जेब रखा 500 रुपये का नोट नकली तो नहीं है, इन 15 तरीकों से करें चेक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कहीं आपके जेब रखा 500 रुपये का नोट नकली तो नहीं है, इन 15 तरीकों से करें चेक


कहीं आपके जेब रखा 500 रुपये का नोट नकली तो नहीं है, इन 15 तरीकों से करें चेक


नोट असली है या नहीं, यह जानना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नकली नोट की पहचान के लिए कई संकेत दिए हैं।

बाजार में नकली नोटों के प्रचलन को ध्यान में रखते हुए, RBI ने नकली 500 रुपये के नोट को असली से अलग करने के लिए संकेतकों की एक लिस्ट तैयार की। यहां बताया गया है कि आप इसे कैसे चेक कर सकते हैं। (How to check if Rs 500 note is real or fake)

1)अगर आप 500 रुपये के नोट को लाइट के सामने रखेंगे, तो खास जगहों पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा।
2)अगर आप आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर नोट को रखेंगे, तो भी खास जगहों पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा।
3)इसके साथ ही आपको देवनागरी में भी 500 लिखा हुआ दिखाई देगा।
4)नोट पर आपको India लिखा हुआ दिखाई देगा।
5)जब आप नोट को थोड़ा टेढा करेंगे, तो सिक्योरिटी थ्रेड का कलर हरे से नीले में बदलता हुआ दिखाई देगा।
6)आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ होगा।
7)नोट पर आपको महात्मा गांधी की फोटो और इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क भी दिखाई देगा।
8)नोट के ऊपर लेफ्ट ओर और नीचे राइट ओर छपे नंबर बाएं से दाएं बढ़ते हैं।
9)नोट पर लिखे 500 का रंग हरे से बदलकर नीला हो जाता है।
10)नोट के दाईं ओर अशोक स्तंभ है।
11)नोट पर प्रिंट वर्ष देखा जा सकता है।
12)स्वच्छ भारत का लोगो इसके स्लोगन के साथ छपा होता है।
13)सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल भी होता है।
14)नोट पर भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की एक तस्वीर भी होती है।
15)साथ ही देवनागरी में 500 भी छपा होगा।
आरबीआई ने नोट को ब्लाइंड लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया है। वे नोट को छूकर पता लगा सकते हैं कि वो असली है या नकली। ब्लाइंड लोगों के लिए महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तंभ, पहचान चिह्न, दाईं ओर 500 रुपये के साथ सर्किल, और दाईं व बाईं ओर 5 ब्लीड लाइन का प्रिंट उभरा हुआ होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ