सीधी:गणेश स्कूल के बच्चों ने सीखी यातायात की बारीकियां, आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:गणेश स्कूल के बच्चों ने सीखी यातायात की बारीकियां, आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम



सीधी:गणेश स्कूल के बच्चों ने सीखी यातायात की बारीकियां, आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम


सीधी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता कार्यक्रम की कड़ी में उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी एवं सीधी पुलिस द्वारा गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यातायात जागरुकता को लेकर सीधी पुलिस द्वारा गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा में बृहद यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।  पुलिस उप अधीक्षक गायत्री तिवारी ने बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नियमों का पालन करने के लिए आप सभी अपने घर के बड़ों को जरूर प्रेरित करें जब आपके भाई चाचा पिताजी घर के बाहर निकले तो उनसे यातायात नियमों का पालन करते हुए बाहर निकलने का निवेदन करें। आर आई वंदना सिंह ने छात्र जीवन में यातायात के महत्व के बारे में बताया उन्होंने बताया कि छात्र जीवन नर्सरी की भांति होता है हम जैसा छात्र जीवन में अपने संस्कारों में उत्तरोत्तर वृद्धि करते हैं भविष्य में वही हमारा व्यक्तित्व बन जाता है आज से ही यातायात नियमों का पालन करने का प्रयास आपको भविष्य में अच्छे नागरिक बनने में मदद करेगा। नगर निरीक्षक हितेंद्र शर्मा ने विभिन्न प्रकार के उदाहरणों के माध्यम से बच्चों को यातायात एवं निजी जीवन में सतर्क सुरक्षित रहने के उपाय बताएं इसी कड़ी में यातायात प्रभारी कल्याणी पाल , सूबेदार भागवत प्रसाद पाण्डेय, उप निरीक्षक डी डी सिंह, जमोड़ी थाना प्रभारी देवेंद्र पाण्डेय ने यातायात जागरूकता के विभिन्न पहलुओं से बच्चों को अवगत कराया साथ ही महिला थाने से उपस्थित उपनिरीक्षक मोनिका पाण्डेय ने गुड टच बैड टच के बारे में अहम जानकारी बच्चों को दी। उपनिरीक्षक मोनिका पांडे ने बताया कि जब कोई हमें छूता है तो उसके छूने का आशय समझने की शक्ति हमें ईश्वर ने दी है बस हमें उस शक्ति का उपयोग करना है और किसी भी हालत में अपने साथ हुई किसी अवांछनीय हरकत के बारे में अपने किसी नजदीकी व्यक्ति से अवश्य बताना है।
उक्त कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन की ओर से विद्यालय संचालक नीरज शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो क्षमता छात्र जीवन में है वह क्षमता उम्र के साथ कम होती जाती है जिस तरह अभी एक छोटा सा बच्चा 28 का पहाड़ा याद कर सकता है आसानी से लेकिन हम लोगों को कहा जाए तो हमें बड़ी परेशानी होगी और याद भी कर लिया तो बहुत जल्द भूल जाएगा पर बच्चों के दिमाग में बातें लंबे समय तक सुरक्षित रहती हैं इसलिए यह बालमन शुद्ध करने की आवश्यकता है जिससे भविष्य में जागरूक नागरिकों का निर्माण करने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य एमके तिवारी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से यातायात जागरूकता का संदेश प्रसारित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ