सीधी:परीक्षा केंद्र को लेकर महाविद्यालय के छात्रों ने जमकर किया प्रदर्शन,तहसीलदार के समझाइस पर खत्म हुआ प्रदर्शन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:परीक्षा केंद्र को लेकर महाविद्यालय के छात्रों ने जमकर किया प्रदर्शन,तहसीलदार के समझाइस पर खत्म हुआ प्रदर्शन



सीधी:परीक्षा केंद्र को लेकर महाविद्यालय के छात्रों ने जमकर किया प्रदर्शन,तहसीलदार के समझाइस पर खत्म हुआ प्रदर्शन


मझौली~ शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा केंद्र महाविद्यालय मझौली में बनाए जाने को लेकर दर्शन किया। दिनांक 28 फरवरी 2022 सोमवार को महाविद्यालय मझौली में पूर्व सूचना के अनुसार जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया, यह धरना प्रदर्शन करने से पहले छात्राओं द्वारा प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से दिनाँक 24 फरवरी 2022 को अवगत करा दिया गया था कि, अगर उनकी मांग पर सुनवाई नहीं होती तो समस्त छात्र छात्राओं द्वारा दिनाँक 28 फरवरी 2022 को उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा, ऐसा ही हुआ, जब छात्र छात्राओं की मांग पर कोई परिणाम  नहीं निकला, तो महाविद्यालय मझौली में दिनाँक 28 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक छात्र छात्राओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना देकर नारेबाजी किया, जिसमें  सैकड़ों की तादात में छात्र उपस्थित रहे, उनके द्वारा मांग थी कि महाविद्यालय मझौली का परीक्षा केंद्र पूर्व की तरह  पुनः मझौली में किया जाए, विगत कुछ वर्षों से महा विद्यालय मझौली का परीक्षा सेंटर जिला मुख्यालय सीधी कर देने से छात्र एवं छात्राओं को परीक्षा देने जाने में विभिन्न प्रकार की समस्याएं आड़े आ रही है, जिसमें दूरी का हवाला देते हुए यह भी कहा गया कि हम सभी छात्र छात्राएं आर्थिक दृष्टि से भी कमजोर हैं, सभी विषय की परीक्षाएं देने हम लोगों को सीधी तकरीबन 60 से 70 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है, दूर का सफर करने में भी अन्य प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, यदि शासन प्रशासन द्वारा मझौली महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र मझौली में कर दिया जाता है, तो सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा में भी मदद मिलेगी, साथ ही हम लोगों का समय पढ़ाई में केंद्रित करने के लिए पूर्ण रूप से मिल पाएगा, छात्रों के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को देखते हुए धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार मझौली वी के पटेल द्वारा समझाते हुए छात्रों से कहा गया कि आपकी मांगें प्रशासन के बस की नहीं है, यह मामला कोर्ट में चल रहा  है, मेरे द्वारा जितना प्रयास संभव है, मैं कर रहा हूँ, मैं मानता हूँ कि आप लोगों की मांग जायज है, छात्रों का प्रतिनिधि मंडल यदि सांसद विधायक जी से बात करे तो समस्या का समाधान हो सकता है |

इन्होंने कहा

 हमारे  महाविद्यालय मझौली में सभी परीक्षा केंद्र की सुविधाएं उपलब्ध है, जिससे हम सभी विद्यार्थी दूसरे परीक्षा केंद्र में जाने से बहुत प्रभावित होते हैं, सभी की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से सीधी की जगह मझौली में परीक्षा केंद्र बनाये जाने के लिए आज प्रदर्शन किया गया, महाविद्यालय मझौली का परीक्षा केंद्र मझौली में ही उपलब्ध कराया जाए, यदि शासन प्रशासन द्वारा हम निर्दोष छात्र-छात्राओं की मांग को नहीं सुना जाता तो आगे क्या करेंगे अभी कुछ नहीं कह सकते, लेकिन छात्र छात्राओं की मांग रुकने वाली नहीं है, अब अगले चरण में छात्र छात्राओं द्वारा क्षेत्रीय सांसद, विधायक के समक्ष मांग रखा जाएगा और उन्हें अपनी जायज मांगों से अवगत कराया जाएगा, हमारे द्वारा पूर्व में भी अनुविभागीय अधिकारी मझौली, प्राचार्य एवं कलेक्टर, राज्यपाल के नाम पर मांग पत्र सौंपा जा चुका है-

 छात्रसंघ 
महाविद्यालय मझौली

महाविद्यालय में पर्याप्त स्टाफ व संसाधन है छात्र संख्या भी पर्याप्त है विद्यार्थियों की मांग व उनके हितों को देखते हुए परीक्षा केंद्र यहां स्थापित होना सही है इस संबंध में रजिस्टार महाविद्यालय रीवा को मेरे द्वारा दूरभाष से अवगत कराया गया है और पत्र भी जारी किया जाएगा।

डॉ आरके वर्मा
 प्राचार्य महाविद्यालय मझौली

महाविद्यालय मझौली के छात्र छात्राओं का यह प्रदर्शन किसी राजनीतिक विषय पर नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक मांग भी है, यह सत्य है कि आम आदमी पार्टी छात्र छात्राओं के हित को देखते हुए उनके मांग पर कल भी समर्थन करते हुए स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया था और हमारे पार्टी के जिला प्रमुखों द्वारा भी कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा गया था और आज के जी कार्यक्रम में सहयोगात्मक रुक बना रहा, इसमें राजनीति कोई बात नहीं आम समस्या है जहां महाविद्यालय में 1000 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं क्षेत्र का हर एक अभिभावक जुड़ा हुआ है | भाजपा की सत्ता है, उसके पास अधिकार भी है, वह चाहें तो परीक्षा केंद्र यहाँ करा सकते हैं, जो छात्र हित में होगा इसमें कोई राजनीति नहीं है -

         विजय गुप्ता
    आम आदमी पार्टी
  ब्लॉक अध्यक्ष मझौली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ