करिश्मा के ‘करिश्मे’ से खुश हुए कांग्रेसी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

करिश्मा के ‘करिश्मे’ से खुश हुए कांग्रेसी



करिश्मा के ‘करिश्मे’ से खुश हुए कांग्रेसी


लखनऊ/ नई दिल्ली। यूपी के तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले कानपुर की गोविंद नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर का बड़ा राजनीतिक रोमांच सामने आया है। हुआ यूं कि कानपुर के रतनलाल नगर में गोविंदनगर में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी के समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर के कार्यालय के बाहर वाहनों का काफिला रोककर नारेबाजी शुरू कर दी। करिश्मा के कार्यालय में बैठे कार्यकर्ताओं ने जब यह नजारा देखा तो वह दर्जनों की संख्या में वह भी बाहर आकर नारेबाजी करने लगे। इस बीच करिश्मा ठाकुर बड़ा साहसिक राजनीतिक मैसेज देते हुए दमदारी के साथ अकेले ही भाजपा के जुलूस में घुस गईं। सोशल मीडिया में कांग्रेस समर्थक करिश्मा ठाकुर के इस राजनीतिक करिश्मे की सराहना कर रहे हैं। कांग्रेस समर्थक संख्या में कम थे, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं के आगे जमकर नारेबाजी करते रहे, उन्होंने भाजपाइयों की इस राजनीतिक अनुशासनहीनता एवं हुड़दंग के खिलाफ आक्रोश भी जताया। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गत दिवस ही कानपुर में कांग्रेस के पक्ष में बड़ा रोड शो किया है, जिसमें भारी पुलिस सुरक्षा के बीच प्रियंका के रोड शो को सफल बनाने कानपुर वासियों में व्यापक उत्साह नगर आया और लोग अपने घरों की छत से प्रियंका गांधी पर फूल बरसाते नजर आये। इस दौरान गोविंद नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर और एक अन्य सशक्त प्रत्याशी अजय कपूर प्रियंका गांधी के साथ रोड शो में शामिल रहे। इस रोड शो को सफल बनाने में मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनाराण पटेल एवं कानपुर के कांग्रेसियों ने अहम भूमिका निभाई थी।
एक प्रतिष्ठित राजनीतिक विश्लेषक का कहना है कि कानपुर में कांग्रेस की स्थिति बहुत मजबूत है तथा राहुल गांधी के बड़े राजनीतिक कलेवर एवं प्रियंका गांधी के करिश्माई तेवर की बदौलत कांग्रेस कानपुर की सभी सीटें जीत सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ