प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सीधी द्वारा निगरी में मनाया गया महाशिवरात्रि का कार्यक्रम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सीधी द्वारा निगरी में मनाया गया महाशिवरात्रि का कार्यक्रम



प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सीधी द्वारा निगरी में मनाया गया महाशिवरात्रि का कार्यक्रम

सीधी।
प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सीधी का शाखा गीतापाठ शाला निगरी में महाशिवरात्रि का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें भोपाल से आदरणीया bk अवधेश बहन (जोनल क्वार्डिनेटर) के करकमलों द्वारा शिव का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया एवम शिवरात्रि की सभी को शुभकामनाएं देते हुए परमात्मा को याद करने का मंत्र दिया साथ ही सीधी की मुख्य संचालिका bk रेखा दीदी ने महाशिवरात्रि का सच्चा रहस्य बताते हुए कहा  गया  कि एक धतूरा बेर जैसे विकार और अवगुण को हमे इस शिवरात्रि पर शिव को अर्पण करके स्वयं को विकारों से दुखों से मुक्त बनाना है शिव पिता परमात्मा की सुखमय याद हमारे जीवन को संतोष ,आनंद,शांति,और सुखों से उमंग उत्साह से भरपूर कर देती है अतः हमें सच्ची शिवरात्रि मनाकर परमात्मा शिव की सच्ची आराधना करनी चाहिए । कार्यक्रम में निगरी चौकी से बिनोद सिंह दरोगा जी,  वीनस साहू सरपंच ग्राम पंचायत निगरी, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ,एवं आस पास के ग्राम महुआ गाँव, गुडुवाधार, कुसमी,टिकरी,महखोर, मड़वास,निगरी, पापल, जे.पी.पॉवर प्लांट के भाई बहन उपस्थित होकर आध्यात्मिक कार्यक्रम का लाभ उठाये कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित अतिथिगण ब्रम्हा भोजन स्वीकार किये ।कार्यक्रम को सफल बनाने में bk कुसुम बहन ,रानी बहन, राजेंद्र भाई, भास्कर भाई, भाईलाल भाई, पूजा दीदी, बीणा दीदी इन सभी भाई बहनों का योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ