भारत के पासपोर्ट में चिप में होगी एक-एक बात की जानकारी, होंगे बदलाव, क्या है पासपोर्ट,जानिए E-Passport की पूरी कहानी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारत के पासपोर्ट में चिप में होगी एक-एक बात की जानकारी, होंगे बदलाव, क्या है पासपोर्ट,जानिए E-Passport की पूरी कहानी


भारत के पासपोर्ट में चिप में होगी एक-एक बात की जानकारी, होंगे बदलाव, क्या है पासपोर्ट,जानिए E-Passport की पूरी कहानी


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया. इसमें उन्होंने निर्मला सीतारमण ने विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी घोषणा की.
उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में ई-पासपोर्ट जारी कर दिए जाएंगे. ये चिप वाले पासपोर्ट होंगे, जिसमें लोगों का बायोमेट्रिक डेटा स्टोर होगा.

ई-पासपोर्ट क्या होता है?

- दिखने में तो ये आम पासपोर्ट जैसा ही होगा, लेकिन इसमें एक छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होगी. ये चिप ठीक उसी तरह होगी, जैसी ड्राइविंग लाइसेंस में होती है. इस माइक्रोचिप में नाम, जन्म तिथि, पता और अन्य जानकारियां स्टोर रहेंगी. जानकारी के मुताबिक, ये माइक्रोचिप पासपोर्ट के कवर पर हो सकती है.

- अभी यात्रियों को इमिग्रेशन काउंटर पर बहुत ज्यादा समय बिताना पड़ता है, क्योंकि अधिकारियों को पासपोर्ट की एक-एक डिटेल चेक करनी पड़ती है. लेकिन ई-पासपोर्ट से ये समय आधा होने की उम्मीद है. माइक्रोचिप में बायोमेट्रिक डेटा भी होगा, जिससे यात्री की पहचान कर पाना भी आसान होगा.

इससे फायदा क्या होगा?

- ई-पासपोर्ट होने से इमिग्रेशन में यात्रियों का सत्यापन कम समय में हो सकेगा. इसके साथ ही इससे जालसाजी भी रोकने में मदद मिलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिप में कई सारे सिक्योरिटी फीचर्स होंगे, जिससे इसमें छेड़छाड़ करना मुश्किल होगा.

- दरअसल, अभी तक लोगों को प्रिंटेड पासपोर्ट जारी किया जाता है, जिसकी नकल बनाना आसान होता है. मगर चिप वाले पासपोर्ट आने के बाद धोखाधड़ी करना मुश्किल हो जाएगा

कहां से और कैसे मिलेंगे ये ई-पासपोर्ट?

- ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए कोई खास प्रक्रिया नहीं होगी. आम पासपोर्ट के लिए अभी जो प्रक्रिया अपनाई जाती है, वही प्रक्रिया भी इसके लिए होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, देश के सभी 36 पासपोर्ट ऑफिस में ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे.

- सरकार ने ई-पासपोर्ट का ट्रायल भी किया है. बताया जा रहा है कि जो नए ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे, उसमें माइक्रोचिप सामने लगी होगी. इसके साथ ही इसमें अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त लोगो भी होगा. इस चिप को नष्ट करना बहुत मुश्किल होगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ