Russia-Ukraine War:यूक्रेन में फंसे कई भारतीय छात्र भारत सरकार से घर वापस आने के लिए लगाई गुहार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Russia-Ukraine War:यूक्रेन में फंसे कई भारतीय छात्र भारत सरकार से घर वापस आने के लिए लगाई गुहार



Russia-Ukraine War:यूक्रेन में फंसे कई भारतीय छात्र भारत सरकार से घर वापस आने के लिए लगाई गुहार


रूस (Russia) की ओर से आक्रामक रवैया जारी रखने के बीच बड़ी संख्या में भारतीय अब भी यूक्रेन (Ukraine) में फंसे हुए हैं और वो सुरक्षित स्वदेश वापस आने की भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं.

यूक्रेन के टर्नोपिल (Ternopil) में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों ने भारत सरकार से उन्हें भारत वापस लाने का अनुरोध किया है. दो भारतीय छात्रों ने कहा कि हम पढ़ाई के लिए यूक्रेन आए थे. हम सरकार और अपने दूतावासों से हमें जल्द से जल्द भारत वापस ले जाने का अनुरोध कर रहे हैं.

वहीं गुरुवार को 182 भारतीय नागरिकों को विशेष विमान के जरिए नई दिल्ली पहुंचाया गया. अमुमान है कि सैकड़ों की संख्या में भारतीय अब भी वहां पर फंसे हुए हैं. भारत में यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस (यूआईए) की एक विशेष उड़ान राजधानी कीव से दिल्ली हवाई अड्डे पर आज सुबह 7:45 बजे छात्रों सहित 182 भारतीय नागरिकों के साथ उतरी.

इस बीच यूक्रेन ने देश के भीतर नागरिक विमानों की उड़ानों को प्रतिबंधित कर दिया है. NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन) जारी कर दिया गया है. इससे पहले यूक्रेन और रूस के बीच तनाव को देखते हुए एअर इंडिया का एक विमान पूर्वी यूरोपीय देश से करीब 240 भारतीयों को लेकर मंगलवार रात दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा. उड़ान संख्या एआई 1946 देर रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी. इसने कीव में बोरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शाम करीब छह बजे (भारतीय समयानुसार) उड़ान भरी थी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ