सीधी:अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर , पहुंचाया गया जेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर , पहुंचाया गया जेल





सीधी:अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर , पहुंचाया गया जेल
       
*सीधी ।
          वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन व थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा के कुशल नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने अवैध रूप से नशीले पदार्थ गांजा की बिक्री करने जा रहे आरोपी लालू प्रसाद यादव पिता मटुकधारी यादव निवासी पडखुडी नं. 1 थाना जमोड़ी को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ जप्त कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।

*मामला विवरण*
       कल दिनांक 26.03.2022 को थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लालू प्रसाद यादव पिता मटुकधारी यादव निवासी पडखुडी नं. 1 का अपनी मोटर सायकल पल्सर से पिठठू बैग जो पीठ मे टागे है अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने हेतु अपने घर से सीधी तरफ जा रहा है । सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी जमोड़ी द्वारा टीम गठित कर सूचना की तस्दीक एवम कार्रवाई हेतु रवाना किया गया । टीम रवाना हुई एवम मुखबिर के बताये स्थान की ओर नेबूहा पहुंची जहा संदेही लालू प्रसाद यादव पिता मदुकधारी यादव निवासी पडखुडी नं. 1 का अपनी मोटर सायकल पल्सर से पीठ में पिठठू बैग टागे आते मेन रोड नेबूहा पर मिला जिसे रोककर नाम पता पूंछा गया जो अपना उक्त नाम बताया। पंचनामा तैयार कर संदेही की व बैग एवम मोटर सायकल की तलाशी लेने पर संदेही के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया । मादक पदार्थ गाजा की तौल की गई जो 1 किलो 200 ग्राम कुल बजनी कीमती करीब 6000/ रुपये का होना पाया गया। तत्पश्चात परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर काली लाल कलर की क्रमांक एमपी 53 एमजे 9092 कीमती 40000 रुपये एवम मादक पदार्थ की विधिवत जपती कर आरोपी लालू प्रसाद यादव को थाना लाया गया एवम आरोपी का उक्त कृत्य धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाए जाने से मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है जिसे जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।

      उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा, उप निरीक्षक पी सी बागरी,सहायक उप निरीक्षक सुरेश प्रताप सिंह, प्रधान आर मोतीलाल सिंह , आर0 अक्षय तिवारी, सतीश तिवारी, बालेंद्र सिंह, चालक प्रधान आरक्षक जितेंद्र बागरी
तथा 
         थाना यातायात से थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक कल्याणी पाल एवम यातायात स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ