सीधी:प्रधान जिला न्यायाधीश एवं कलेक्टर ने मेघदूत पार्क में किया पौधरोपण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:प्रधान जिला न्यायाधीश एवं कलेक्टर ने मेघदूत पार्क में किया पौधरोपण



सीधी:प्रधान जिला न्यायाधीश एवं कलेक्टर ने मेघदूत पार्क में किया पौधरोपण

प्राणवायु अवार्डस से प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित 
-------

 पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण को जन आन्दोलन का स्वरूप देने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार प्रदेश में अंकुर अभियान अंतर्गत एक से पांच मार्च तक वृहद पौधरोपण किया गया। सीधी जिले में भी कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान के निर्देशन में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पौधरोपण किया गया। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, शासकीय विभागों, स्वैच्छिक संगठनों तथा नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी की है।

  कार्यक्रम में समापन के अवसर पर मेघदूत पार्क नगरपालिका सीधी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश अमिताभ मिश्र तथा कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान सहित न्यायाधीशगण, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास आनन्द सिंह राजावत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमला कोल, जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवदत्त उर्मलिया सहित गणमान्य नागरिकों द्वारा पौधरोपण किया गया तथा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया गया।

  इस अवसर पर पूर्व में लगाए गए पौधों के आधार पर जिले के 11 प्रतिभागियों को प्रदेश स्तर से प्राप्त प्राणवायु अवार्डस से सम्मानित किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री मिश्र तथा कलेक्टर श्री खान द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिले के 11 प्रतिभागियों विनोद कुमार साहू जमोड़ी खुर्द, रामजन्म गुप्ता पनिहा मझौली, आरती अमित गौतम रामगढ़ नं. 2, मीरा प्रजापति लालता चौक सीधी, रीतू गुप्ता गौरदह रामपुर नैकिन, पंकज मिश्रा बटौली, अजीता द्विवेदी कोटहा सीधी, अनूप कुमार मिश्रा तेगवा बरम्बाबा, विन्ध्यकान्त मिश्रा तेगवा बरम्बाबा, सीता सिंह चंदवाही सिहावल एवं आदर्श शुक्ला राखेला रामपुर नैकिन को सम्मानित किया गया। 

जोगीपुर में फलदार पौधों का हुआ रोपण
------
अंकुर अभियान के अंतर्गत जोगीपुर दक्षिण के हरिजन बस्ती में 100 फलदार पौधों अमरूद, बेल, नींबू, आँवला, कटहल का रोपण पौधों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहाँ के इच्छुक परिवारों के घरों में प्रधान कमलेश्वर सिंह, सहायक संचालक जनसंपर्क मुकेश मिश्रा, जिला पंजीयक अभिषेक सिंह, उपयंत्री आरईएस श्रवण चतुर्वेदी सहित ग्रामीण जनों द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ