अगर आप भी कपड़ों पर लगे हल्दी के दाग को छुड़ाना चाहते हैं तो अपनाएं यह घरेलू नुस्खे,

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अगर आप भी कपड़ों पर लगे हल्दी के दाग को छुड़ाना चाहते हैं तो अपनाएं यह घरेलू नुस्खे,



अगर आप भी कपड़ों पर लगे हल्दी के दाग को छुड़ाना चाहते हैं तो अपनाएं यह घरेलू नुस्खे,



अगर आपके कपड़े में हल्दी का दाग लग गया है, तो उसे इंस्टेंट ट्रीट करने की जरूरत है.
मार्केट में मिलने वाले लिक्विड डिटर्जेंट से इसे रब करना जरूरी है. स्टेन पर लिक्विड डिटर्जेंट डालकर ढक्कन से उसे रब करें और फिर कुछ देर के लिए दाग को धूप दिखाएं. जब आप कपड़ा धोएंगे, तो ये दाग काफी हद तक कम हो जाएगा.

*टूथपेस्ट:* हल्दी के जिद्दी दाग को हटाने में टूथपेस्ट भी कारगर होता है, ये नुस्खा बहुत कम लोग जानते हैं. हाथ में टूथपेस्ट लें और हल्दी के दाग पर इसे रब करें. अब कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर मशीन में कपड़े को धो लें.


*नींबू: इसे दाग को छुड़ाने में इतना कारगर माना जाता है कि कई कंपनियां इसका इस्तेमाल अपने प्रोडक्ट्स में करने लगी हैं. आपके कपड़े पर हल्दी का दाग लगने के दौरान तुरंत उस पर नींबू का रस लगाएं और थोड़ी देर तक रब करें.

ठंडा पानी: शायद आप जानते नहीं होंगे, लेकिन ठंडा पानी भी कपड़े पर लगे हुए हल्दी के दाग को दूर कर सकता है. हल्दी के दाग वाले कपड़े को ठंडे पानी में भिगो दें और 30 मिनट बाद इसे वॉश कर लें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ