अगर आँख के नीचे हैं काले घेरे तो इस उपाय से हमेशा के लिए कर सकते है गायब

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अगर आँख के नीचे हैं काले घेरे तो इस उपाय से हमेशा के लिए कर सकते है गायब



अगर आँख के नीचे हैं काले घेरे तो इस उपाय से हमेशा के लिए कर सकते है गायब


आखों के नीचे डार्क सर्कल्स कोई बड़ी बात नहीं है. आज कल हर महिला को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है. ये बहुत ज्यादा स्क्रीन देखने, बहुत कम नींद लेने, टेंशन कई अन्य कारणों से हो सकते हैं.

जब आंखों की नीचे काले घेरे हो जाते हैं तो यह हमें थका हुआ उम्रदराज दिखाते हैं. अगर आपके साथ भी यह दिक्क्त है तो आप दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. दूध आखों के नीचे डार्क सर्कल्स को खत्म करता है रंग साफ़ करता है. तो चलिए बताते हैं कैसे कर सकते हैं दूध का इस्तेमाल.

डार्क सर्कल से कैसे पाएं छुटकारा?

*1- बादाम तेल दूध

●बराबर मात्रा में ठंडे दूध में थोड़ा सा बादाम का तेल मिलाएं.
●तैयार हुए इस मिश्रण में दो कॉटन बॉल्स डुबोएं.
●कॉटन बॉल्स को आंखों पर इस तरह रखें कि ये डार्क सर्कल्स को कवर कर लें.
●15-20 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें. फिर इसे पानी इ धो लें. हर दूसरे दिन आप इसे कर सकते हैं.

2- ठंडा दूध

●सबसे पहले एक बाउल में थोड़ा ठंडा दूध लें.
●इसके बाद इसमें दो रुई के गोले भिगो दें.
●कॉटन बॉल्स को आंखों के ऊपर इस तरह रखें कि ये डार्क सर्कल्स को कवर कर ले.
●इन्हें 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
●हर दिन तीन बार इसे दोहरा सकते हैं.

3- गुलाब जल दूध

●ठंडा दूध गुलाब जल को मिलाएं.
●मिश्रण में दो कॉटन पैड भिगोएं.
●इन्हें अपनी आंखों के ऊपर रखें.
●इससे डार्क सर्कल्स को कवर कर लें.
●इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें. ताजे पानी से धो लें.
इन सारे प्रोसेस को आप हफ्ते में हर दूसरे दिन कर सकते हैं.



नोट:- यह एक सामान्य जानकरी है इसका प्रयोग करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ