Gold Price Update: सोने चांदी में भारी गिरावट,4175 रुपये तक सस्ता हुआ सोना,जल्द करें खरीदी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Gold Price Update: सोने चांदी में भारी गिरावट,4175 रुपये तक सस्ता हुआ सोना,जल्द करें खरीदी



Gold Price Update: सोने चांदी में भारी गिरावट,4175 रुपये तक सस्ता हुआ सोना,जल्द करें खरीदी



 शादी ब्याह के सीजन शुरू होने से पहले अगर आप भी सोना या फिर सोने के खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है। इस कारोबारी इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोने के साथ-साथ चांदी की की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है।

पिछले कारोबारी दिन शु्क्रवार के मुकाबले सोमवार को सोना 153 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ है जबकि चांदी की कीमत में 261 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई।

दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 38 दिनों से जारी युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है और सोने-चांदी की कीमत में भी हलचल देखी जा रही है।

सोमवार को सोना (Gold Price) 153 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51485 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को सोना 51638 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 261 रुपये सस्ता होकर 66628 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले शुक्रवार को चांदी 66889 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह सोमवार को 24 कैरेट सोना 153 रुपये सस्ता होकर 51485 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 152 सस्ता होकर 51279 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 140 सस्ता होकर 47160 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 115 रुपये सस्ता होकर 38614 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 89 रुपये सस्ता होकर 30119 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

ऑलटाइम हाई से सोना 4715 और चांदी 13352 रुपये मिल रहा है सस्ता

इस तेजी के बावजूद बुधवार को सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4715 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 13352 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ