Surya grahan 2022 : साल का पहला सूर्यग्रहण आज,इन मंत्रों का करें जाप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Surya grahan 2022 : साल का पहला सूर्यग्रहण आज,इन मंत्रों का करें जाप


Surya grahan 2022 : साल का पहला सूर्यग्रहण आज,इन मंत्रों का करें जाप


नई दिल्ली, 30 अप्रैल। साल का पहला सूर्य ग्रहण आज लगने वाला है हालांकि ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए सूतक काल मान्य नहीं है लेकिन अगर आप इस खगोलीय घटना के गवाह बनना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं।
।नासा तो इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर तो लाइव टेलिकास्ट करेगा ही साथ ही आप सूर्य ग्रहण का लाइव टेलिकास्ट नीचे के दिए लिंक पर क्ल्कि करके देख सकते हैं।

लाइव देखने के लिए इस लिंक पर ...


You Tube पर लाइव देखें सूर्य ग्रहण: https://www.youtube.com/watch?v=qUbnEwEVsic
कहां दिखेगा ग्रहण: दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक और अंटार्टिका
क्या भारत में दिखेगा ग्रहण: नहीं इंडिया में प्रभावी नहीं।
समय: सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल 2022 को भारत के समयानुसार मध्यरात्रि को 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर सुबह 4 बजकर 7 मिनट तक रहेगा।
रखें ध्यान: नग्न आंखों से ना देखे सूर्य ग्रहण बल्कि दूरबीन या चश्मे से ही देखना चाहिए।
सूर्य ग्रहण के बाद स्नान करें।
इष्ट देवता, मंत्र, गुरु मंत्र, गायत्री मंत्र आदि का जाप करके दीपक जलाएं।
ग्रहण काल में तुलसी के पौधे का ना छूए।
ग्रहण काल के दौरान गर्भवती महिलाएं घर से बाहर ना निकलें। क्योंकि ग्रहण की छाया से गर्भ में पल रहे बच्चे की त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।
ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं तेजधार वाली चीजें जैसे चाकू, छुरी, कैंची, पिन और सुई का इस्तेमाल न करें।

प्रभु का नाम लें और इन मंत्रों का जाप करें

ॐ मित्राय नम: ।
ॐ भानवे नम: ।
ॐ खगय नम: ।
ॐ पुष्णे नम: ।
ॐ मारिचाये नम: ।
ॐ आदित्याय नम: ।
ॐ सावित्रे नम: ।
ॐ आर्काय नम: ।
ॐ हिरण्यगर्भाय नम: ।
क्रेडिट- one india

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ