जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 11 नवीन खडौ़रा से प्रबल प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में होंगे छोटू पयासी,लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 11 नवीन खडौ़रा से प्रबल प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में होंगे छोटू पयासी,लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन


जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 11 नवीन खडौ़रा से प्रबल प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में होंगे छोटू पयासी,लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन


सीधी।
 त्रिस्तरीय पंचायत का बिगुल बज चुका है, परिसीमन आरक्षण प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है,सिर्फ औपचारिक चुनाव कार्यक्रम घोषित होना बाकी है आरक्षण प्रक्रिया होने के बाद हर जगह प्रत्याशी अपना जोर आजमाइश चालू करना शुरू कर दिए है वही नवीन वार्ड क्रमांक 11 खडौरा  जिला पंचायत सदस्य अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए हुआ है, जनपद सदस्य जमुआ नंबर 1 भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष कृष्ण लाल पयासी,( छोटू भैया) के लिए वार्ड का निर्धारण होते ही सोशल मीडिया एवं गली मोहल्ले एवं चौराहों में चर्चा होने लगी है।

श्री पयासी समाजसेवी सप्त सरोवर समाज सेवा संस्थान के सचिव भी हैं कई सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाते हुए अपना जीवन निर्वहन कर रहे हैं उसी का परिणाम है कि सबसे कम उम्र के जनपद सदस्य निर्वाचित हुए थे उनकी मेहनत लगन ईमानदारी को देखते हुए विश्व के सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जैसे पद दिया है । उन्हें जो भी दायित्व मिला होगा उसको जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए काम करते चले आ रहे हैं पूरे क्षेत्र में अच्छी लोकप्रियता है ।


खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें:- 9713489063,  9589970720

छोटू पयासी इंडिया न्यूज24 से बात करते हुए बताया कि उनके स्व. पिताजी भी भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता थे जिन्होंने दायित्व का निर्वहन करते हुए सन 2000 में बनास  दुर्घटना में समाहित हो गए थे, पिताजी के पद चिन्हों में चलते हुए  समाज सेवा करने का संकल्प लिया था, जो सफलता दिखता नजर आ रहा है क्षेत्र की कई ऐसे उपलब्धियां भी प्रयास करके प्रदान कराई गई हैं सर्वहारा वर्ग के लोगों से सीधे संपर्क में रहते हैं । उन्होंने कहा कि कोई रोजगार भी उनके पास नहीं है अगर कहे तो फुल टाइम का सिर्फ और सिर्फ सामाजिक कार्य ही इनकी जीवन की दिनचर्या है। आपको बता दें कि, सोशल मीडिया एवं फोन के माध्यम से आरक्षण होते ही चारों तरफ से बधाई एवं शुभकामनाओ की झडी लगी हुई  है। जहां लोग कह रहे हैं, ऐसे ही सामाजिक कार्यकर्ता की क्षेत्र को आवश्यकता भी है। आज के समय में युवा नेतृत्व करने की आवश्यकता भी है जो समाज की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचा सके।

इंडिया न्यूज24 से बात करते हुए उन्होंने बताया कि, वार्ड क्रमांक 11 खडौरा बनवाने में मेरा संपूर्ण प्रयास रहा । साथ ही क्षेत्र की जनता की जन भावनाओं के अनुरूप सदैव काम किया हूं । क्षेत्र की जनता जनार्दन का भी समर्थन प्राप्त हो रहा है साथ ही मेरा समाज कार्य मूल है पूज्य पिताश्री के ना रहने के बाद 2003 से कंटिन्यू समाज कार्य कर रहा हूं समाज के सभी वर्गों से जुड़ा हूं सामाजिक कार्य के लिए निर्वाचित होकर कार्य करने में मजबूती प्रदान होती है इस नाते मेरा भी हक बनता है कि मैं जनता जनार्दन के बीच में जाकर आशीर्वाद प्राप्त करूं अन्य कोई व्यवसाय और कार्य होता तो मैं सहभागिता नहीं रखता परंतु सन 2003 से लगातार इस फील्ड में काम कर रहा हूं। इस नाते मेरा हक भी बनता है फिर जनता जनार्दन की इच्छा से ही जो कुछ होगा आपके माध्यम से अपील करता हूं,कि निश्चित रूप से सभी हमारे वरिष्ठ जन क्षेत्र की जनता जनार्दन आशीर्वाद जरूर प्रदान करेंगे।


खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें:- 9713489063,  9589970720

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ