Shri Krishna Janma bhumi: कृष्ण जन्म से लेकर कंश वध की लीलाओं को देखेंने के लिए मंच हो रहा तैयार,जानिए कब से होगी शुरुआत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Shri Krishna Janma bhumi: कृष्ण जन्म से लेकर कंश वध की लीलाओं को देखेंने के लिए मंच हो रहा तैयार,जानिए कब से होगी शुरुआत




Shri Krishna Janma bhumi: कृष्ण जन्म से लेकर कंश वध की लीलाओं को देखेंने के लिए मंच हो रहा तैयार,जानिए कब से होगी शुरुआत



शो में श्रीकृष्ण जन्म, वासुदेव द्वारा श्रीकृष्ण को गोकुल पहुंचाना, शेषनाग द्वारा उनके ऊपर छतरी बनाना, यमुनाजी का चरण स्पर्श करना, गोकुल में बधाई गाना, बालपन में राक्षसों का वध, इंद्र का मान मर्दन, कंस वध लीला को दिखाया जाएगा। राधाकृष्ण की लीलाएं भी दिखाई जाएंगी।


आगरा। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर लाइट एडं साउंड शो के जरिए श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का आनंद जुलाई से ले सकेंगे। 20 से 25 मिनट का एक शो होगा।

इसकी स्क्रिप्ट तैयार कर ली गई है। अब वायस ओवर के लिए बेहतरीन कलाकार की तलाश की जा रही है। फिल्मी हस्तियों से भी वायस ओवर कराने पर मंथन चल रहा है।

ट्रायल के बाद इसकी शुरुआत

जून में ट्रायल के बाद जुलाई में इसकी शुरुआत होगी। इसमें भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर कंस वध तक की लीलाएं दिखाई जाएंगी। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर आने वाले श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए लाइट एंड साउंड शो शुरू किया जा रहा है। शो में श्रीकृष्ण जन्म, वासुदेव द्वारा श्रीकृष्ण को गोकुल पहुंचाना, शेषनाग द्वारा उनके ऊपर छतरी बनाना, यमुनाजी का चरण स्पर्श करना, गोकुल में बधाई गाना, बालपन में राक्षसों का वध, इंद्र का मान मर्दन, कंस वध लीला को दिखाया जाएगा। राधाकृष्ण की लीलाएं भी दिखाई जाएंगी।

मंच तैयार हो रहा

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद जन्मस्थान पर लाइट एंड साउंड शो के लिए मंच तैयार करा रहा है। यह कार्य अंतिम चरण में है। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है, अब वायस ओवर किया जाना है। श्रद्धालुओं को आवाज भी आकर्षित करे, इसके लिए बेहतरीन कलाकार की तलाश की जा रही है। फिल्म अभिनेता-अभिनेत्रियों से भी वायस ओवर कराने पर मंथन चल रहा है।

जून तक वायस ओवर का काम पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद ट्रायल किया जाएगा। परिषद के डिप्टी सीईओ पंकज वर्मा ने बताया कि जून तक वायस ओवर का काम पूरा करने का लक्ष्य है। जुलाई से लाइट एडं साउंड शो के माध्यम से श्रद्धालु भगवान की लीलाएं देख सकेंगे।




क्रेडिट- जागरण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ