जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त करने झोंकी ताकत,1 जुलाई को होगा मतदान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त करने झोंकी ताकत,1 जुलाई को होगा मतदान



जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त करने झोंकी ताकत,1 जुलाई को होगा मतदान

 मझौली। जनपद पंचायत मझौली के जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 10 ताला, 11 खडौरा, एवं 12 मड़वास जोकि 10 तालाऔर 12 मड़वास आदिवासी महिला के लिए आरक्षित है तथा 11 अनारक्षित है किंतु तीनों वार्डों प्रत्याशियों ने मतदान की तारीख नजदीक आते ही पूरी ताकत झोंक दिए हैं वार्ड क्रमांक 10 ताला में  महिला प्रत्याशी एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही इसमें सुमन डॉक्टर मनोज कोल, कमलेश सिंह, सरोज सिंह  शामिल है। वार्ड क्रमांक 11 खडौरा जो चर्चित प्रत्याशी के  अथक प्रयास से बना एवं अनारक्षित की सौगात मिली इस वार्ड में कई सशक्त उम्मीदवार चंद्रबली सिंह, कृष्ण लाल पयासी छोटू,कृष्ण कुमार गुप्ता, लोरिक प्रसाद यादव विजय प्राप्त करने पूरी ताकत झोंक रखे हैं। वार्ड क्रमांक 12 मड़वास जोकि आदिवासी महिला के लिए आरक्षित है जिसमें माया सिंह , गीता कोल, सोनिया कोल चुनावी प्रक्रिया में पूरी ताकत झोंक रखी हैं जिनके भाग्य 1 जुलाई को पेटियों में कैद होगे।

प्रत्याशियों पर पार्टी का नहीं रहा कंट्रोल

वार्ड क्रमांक 11 खडौरा जो कि मडवास मंडल अध्यक्ष कृष्णलाल पयासी छोटू के अथक प्रयास से बन पाया किंतु जैसे यह वार्ड अनारक्षित घोषित हुआ  पार्टी के कई नेता इस वार्ड में कूद पड़े जो मतदाताओं एवं लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कयास लगाया जा रहा था कि चुनाव के अंत समय तक पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रतिनिधि शिरकत करेंगे और किसी एक प्रत्याशी को सामने करेंगे लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है इससे साफ साबित हो रहा है कि पार्टी आपने ही कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को कंट्रोल नहीं कर पा रही है जो पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ