कृष्णलाल पयासी ,छोटू ने तेज किया जनसंपर्क,जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 11 खडौरा से भाजपा समर्पित प्रत्याशी हैं श्री पयासी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कृष्णलाल पयासी ,छोटू ने तेज किया जनसंपर्क,जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 11 खडौरा से भाजपा समर्पित प्रत्याशी हैं श्री पयासी



कृष्णलाल पयासी ,छोटू ने तेज किया जनसंपर्क,जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 11 खडौरा से भाजपा समर्पित प्रत्याशी हैं श्री पयासी

 मझौली। भले ही चाहे सीधी जिले के मझौली जनपद क्षेत्र में नवीन जिला पंचायत वार्ड 11 खडौरा से लगभग दर्जनभर प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव मैदान में उतर पड़े हैं। पर कृष्णलाल पयासी छोटू जिस तरह नवीन वार्ड बनबाने के लिए जी जान से जुटे हुए थे उसी तरह अब चुनाव मैदान में उत्तर अपना जनसंपर्क तेज किए हुए हैं जिन्हें सभी वर्गों के युवा एवं बुजुर्गों का काफी जन समर्थन प्राप्त हो रहा है। बता दें कि गरीब ब्राह्मण परिवार में जन्मे श्री पयासी आपने बुजुर्गों के पद चिन्हों पर चलते हुए काफी कम उम्र से एक दशक ऊपर से ही लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं जो वर्तमान में मझौली जनपद के जमुआ नंबर एक से जनपद सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के मंडल मड़वास के अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। हमेशा दीन दुखियों एवं गरीबों के सेवा में जुटे रहने के कारण लोगों के बीच जमीनी पकड़ बरकरार बनाए हुए हैं ।इन्हीं के अथक प्रयास से मझौली क्षेत्रवासियों को इस नए जिला पंचायत वार्ड की सौगात मिली जिससे चारों तरफ इनकी सराहना की जा रही है निश्चय ही नवीन जिला पंचायत वार्ड बनने से क्षेत्र की विकास की गति बढ़ेगी क्योंकि अब इस वार्ड के विकास के लिए अलग से जिला पंचायत द्वारा विकास की राशि जारी की जाएगी।सयोग की बात रहेगी की आरक्षण प्रक्रिया में जनपद क्षेत्र  जिला पंचायत के3 वार्डों में से एक यही वार्ड सामान अनारक्षित घोषित हुआ । शेष दो वार्ड 10 ताला एवं 12 मड़वास आदिवासी वर्ग महिला के लिए आरक्षित हैं। शायद यही कारण है कि कुसमी जनपद निवासी सहित अन्य कई प्रत्याशी ऐसे पंचायतों से शामिल हैं जो पंचायत जिला पंचायत वार्ड में शामिल नहीं है। श्री पयासी हमेशा सभी जात समुदाय एवं वर्गों से नजदीकी बनाए रहने एवं छोटी बड़ी परेशानियों में सहयोग करने दुख सुख में साथ निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते शायद इसीलिए चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियो पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ