प्रवीण कुमार पाण्डेय (Praween Kumar pandey) की शॉर्टफ़िल्म - 'अनब्लॉक' (Shortfilm 'Unblock) का ऑफिसियल सलेक्शन ऑस्ट्रेलिया के फ़िल्म फेस्टिवल 'सिनेटाउन अवार्ड्स' (cinetown awards) में हुआ।

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रवीण कुमार पाण्डेय (Praween Kumar pandey) की शॉर्टफ़िल्म - 'अनब्लॉक' (Shortfilm 'Unblock) का ऑफिसियल सलेक्शन ऑस्ट्रेलिया के फ़िल्म फेस्टिवल 'सिनेटाउन अवार्ड्स' (cinetown awards) में हुआ।


प्रवीण कुमार पाण्डेय (Praween Kumar pandey) की शॉर्टफ़िल्म - 'अनब्लॉक' (Shortfilm 'Unblock) का ऑफिसियल सलेक्शन ऑस्ट्रेलिया के फ़िल्म फेस्टिवल 'सिनेटाउन अवार्ड्स' (cinetown awards) में हुआ।



करण और रिंकी को फेसबुक पर मिले हुए दो दिन भी नहीं हुए और दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए राजी हो गए और उस दौरान एक घटना घट जाती है । 
किसी अनजान पर  या कम समय मे ही किसी पर विश्वाश जताना कितना कष्टदायक हो सकता है ।  अनब्लॉक - शॉर्टफ़िल्म में यही दिखाया गया है । 
सोशल मीडिया हमारे लिए वरदान है तो अभिशाप भी है। हमारे उपयोग करने का तरीका तय करता है कि यह हमारे लिए वरदान है या अभिशाप ।  यह फ़िल्म दर्शको को सोचने पर मजबूर करती है  किसी अनजान आदमी या कम समय मे किसी पर भरोसा करने से पहले उसके बारे में जांच, परख ले । 

राही प्रोडक्शंस (Raahi Productions) के बैनर तले बनी   शार्टफिल्म  ''अनब्लॉक ''का ऑफिसियल सलेक्शन ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हो रहे फ़िल्मफेस्टिवल (Film Festial)  "सिनेटाऊन अवार्ड्स " के लिए हुआ है । 

अनब्लॉक (unblock) में मुख्य भूमिका धर्मेंद्र अहिरवार (Dharmendra Ahirwar) और  पूजा कण्डारे (Pooja Kandare) ने निभाया है। इसके अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, प्रवीण कुमार पाण्डेय, वीभा परमार, सनित स्वामी, देवेंद्र सिंह देव, प्रांजुल साहू सहायक भूमिका निभाई है । 
फ़िल्म के संगीतकार - यश सोनी, सृजन श्रीवास्तव , सिनेमैटोग्राफर - लोचन माली, रोशन वर्मा , एडिटर - सचिन गौर, सोनू कुमार, संदीप बारंगे है। शॉर्टफ़िल्म फ़िल्म की शूटिंग  राजधानी भोपाल में  की गई  ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ