मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत दिव्यांगजनों को वितरित किए गए सहायक उपकरण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत दिव्यांगजनों को वितरित किए गए सहायक उपकरण


मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत दिव्यांगजनों को वितरित किए गए सहायक उपकरण

जिला नशामुक्ति हेल्पलाईन का कलेक्टर ने किया शुभारंभ


 मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत 45 दिन चलने वाले हितग्राहीमूलक कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे एवं अपर कलेक्टर बी. के. पाण्डेय द्वारा चिह्नित दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र एवं बैसाखी वितरित की गई।

  कलेक्टर श्री खान द्वारा समस्त उपस्थित हितग्राहियों को उपकरण प्राप्त होने पर बधाई दी गई एवं जिला प्रशासन की ओर से समस्त आवश्यक सहयोग के लिए आश्वस्त किया गया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी हैं। समाज के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान होता है। हमें तत्परता से उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करना चाहिए, जिससे वे सहज एवं सुगम जीवन व्यतीत कर सकें। कलेक्टर द्वारा विभिन्न जनपदों में होने वाले दिव्यांगजन उपकरण वितरण व अन्य हितग्राहियों से संबंधित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।

   इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा जिला नशामुक्ति हेल्पलाईन 7610171771 का शुभारंभ किया गया। जिसके द्वारा ऐसे व्यक्ति जो नशा छोड़ना चाहते हों अथवा किसी व्यक्ति के परिजन इस हेतु सहायता चाहते हों तो वे इस नंबर पर संपर्क कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। कलेक्टर श्री खान द्वारा नशामुक्ति अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए समस्त संबंधित विभागों, सामाजिक संस्थाओं एवं प्रबुद्ध नागरिकों से आगे आने एवं जिला नशामुक्ति हेल्पलाईन के व्यापक प्रचार प्रसार की अपील की गई है।

   प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले द्वारा जानकारी दी गयी 27 से 31 जुलाई 2022 में प्रत्येक जनपद स्तरीय शिविरों में एलिम्को जबलपुर द्वारा जिले के 1898 दिव्यांगजनों का परीक्षण कर 883 को विभिन्न सहायक उपकरणों हेतु चिह्नांकित किया गया था। उक्त सभी सहायक उपकरणों का वितरण एलिम्को जबलपुर के तत्वावधान में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की अवधि में किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ