शिवलिंग के सामने पूजा के समय नतमस्तक हुआ बकरा, भक्तों के सामने सर झुकाये खड़ा रहा , वीडियो वायरल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिवलिंग के सामने पूजा के समय नतमस्तक हुआ बकरा, भक्तों के सामने सर झुकाये खड़ा रहा , वीडियो वायरल



शिवलिंग के सामने पूजा के समय नतमस्तक हुआ बकरा, भक्तों के सामने सर झुकाये खड़ा रहा , वीडियो वायरल


कहा जाता है भगवान भोले नाथ वास्तव में पशुपति नाथ के रूप में बेजुबानों के देवता है. कानपुर में भी बाबा आनंदेश्वर के दरबार में शनिवार को एक ऐसा बेजुबान भक्त अपनी हाजिरी लगाते नजर आया.

उसकी भक्ति देखकर मंदिर में मौजूद तमाम लोग उसका वीडियो बनाने लगे. कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. रविवार सुबह तक इस वीडियो और फोटों पर लाखों कमेंट आ गए. लोग इस वीडियो को देखकर तरह तरह के तर्क दे रहे हैं. घरों में इसकी चर्चा हो रही है.

दरअसल शनिवार को बाबा आनंदेश्वर के दरबार में बाबा की आरती हो रही थी. इसी बीच एक बकरा मंदिर की सीढ़ियों पर आ गया और भक्तजनों के बीच घुटनों के बल आरती पूरी होने तक सर झुकाए खड़ा रहा. बता दें कि कानपुर के परमट स्थिति दरबार में रोज बाबा के भक्त हजारों की संख्या में दर्शन करने पहुंचते हैं. कई भक्त तो कानपुर से कई किलोमीटर दूर होने के बावजूद भी बाबा आनंदेश्वर के नित्य दर्शन को आते हैं. लेकिन दरबार में पहुंचे इस बेजुबान भक्त की बात ही कुछ और थी.

बाबा के दरबार में अद्भुत चमत्कारिक कारनामे आए दिन होते रहते हैं. इसी क्रम में शनिवार को यह घटनाक्रम हुआ. जिसे देखकर मंदिर में मौजूद किसी भी भक्त न आश्चर्य नहीं किया, बल्कि बकरे को अपने ईष्ट की आराधना के लिए लोगों ने उसे जगह दे दी. इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल डिया पर डाल दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया पर की जाने लगीं. किसी ने लिखा की बाबा के दरबार में हर वक्त का सम्मान होता है, तो किसी ने लिखा बेजुबान भी बाबा की भक्ति की जुबान जानते हैं. वहीं किसी ने कहा कि सब बाबा की महिमा है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ