गोवंश पर टांगी से हमला कर किया लहूलुहान ,ग्रामीणों ने निकाल किया उपचार, कलेक्टर का आदेश बेअसर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गोवंश पर टांगी से हमला कर किया लहूलुहान ,ग्रामीणों ने निकाल किया उपचार, कलेक्टर का आदेश बेअसर



गोवंश पर टांगी से हमला कर किया लहूलुहान ,ग्रामीणों ने निकाल किया उपचार, कलेक्टर का आदेश बेअसर


सीधी/मड़वास
सीधी जिले के मझौली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जोदौरी के  ग्राम लेंडुआ में  एक आवारा पशु पर अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार (टांगी) से जानलेवा हमला कर दिया, बैल पर जानलेवा हमला करने के बाद जब ग्रामीणों ने देखा  तो उसे पकड़ कर उसके शरीर से टांगी को निकाला गया। लोंगो द्वारा कहा जा रहा है कि टांगी का पता चल जाये की यह किसका है तो हमला करने वाले की जानकारी हो जाये। वहीं हमला करने वाले अज्ञात व्यक्ति पर कार्यवाही करने के आवाज उठा रहे हैं।


कलेक्टर ने 19 सितंबर को दिए निर्देश👇👇

कलेक्टर के आदेश को ठेंगा दिखा रहे जिम्मेवार:-

आपको बता दें कि सीधी जिला कलेक्टर ने 19 सितंबर 2022 को आदेश निकाला था कि जो भी आवारा पशु गांव में घूम रहे हैं उनकी व्यवस्था खंड अधिकारी एवं पंचायत के सरपंच सचिव इसकी व्यवस्था करेंगे,इसके बावजूद भी जिम्मेवारों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिसका खामियाजा बेजुबान जानवर भुगत रहे हैं, सीधी जिला कलेक्टर ने आदेश दिया था कि एकत्र गोवंश को नजदीकी गौशाला में प्रतिस्थापित करें अगर सरपंच एवं सचिव ऐसा नहीं करते तो उनपर अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी। बैल पर जानलेवा हमला होने की जानकारी जोदौरी पंचायत के व्हाट्सएप ग्रुप में पंच नवीन शुक्ला के द्वारा फोटो भेज एवं लिखकर जानकारी दी गई। वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ