लोगों का इंतजार खत्म,बीके फिलिंग स्टेशन का हुआ शुभारंभ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीधी के हाथों काटा गया फीता

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लोगों का इंतजार खत्म,बीके फिलिंग स्टेशन का हुआ शुभारंभ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीधी के हाथों काटा गया फीता


लोगों का इंतजार खत्म,बीके फिलिंग स्टेशन का हुआ शुभारंभ,
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीधी के हाथों काटा गया फीता


 मझौली। जिले के मझौली जनपद क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित पेट्रोल पंप " बीके फिलिंग स्टेशन ताला"आज 31 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीधी डीलर बृजेश तिवारी के पूज्य पिता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिंतामणि तिवारी के द्वारा विधि पूजन के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया गया। बता दें कि ताला तिवारी ब्यौहर परिवार को पेट्रोल पंप की सौगात मिली थी। जिस पेट्रोल पंप संचालन के लिए क्षेत्रवासी काफी लंबे समय से इंतजार था। जिसका शुभारंभ पूर्णरूपेण बनकर तैयार हो जाने पर आज शुभ मुहूर्त पर किया गया ।कार्यक्रम दोपहर 2 से संपन्न कराया गया जहां पर मां लक्ष्मी जी की विधिवत  पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ, प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित होकर डीलर बृजेश तिवारी के साथ उनके संपूर्ण परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से शैलेंद्र सिंह इलाकेदार सीधी, योगेंद्र सिंह सहब्बू, भूपेंद्र सिंह, डॉ सौरभ सिंह, डॉक्टर संदीप मिश्रा, डॉक्टर राम कुमार पांडे, चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक शर्मा, अंशुमान सिंह, पुष्पेंद्र पाठक,आनंद सिंह शेर, वेंकट रमन सिंह, मदन मोहन तिवारी, जमुना प्रसाद वर्मा, अधिवक्ता महेंद्र सिंह गौतम, ललित श्रीवास्तव, सुखेंद्र सिंह बघेल, इंद्रबली सिंह, संदीप द्विवेदी, विनय मिश्रा, तिलक राज सिंह,गणेश सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मझौली प्रवीण तिवारी मड़वास कृष्णलाल पयासी छोटू (जिला पंचायत सदस्य खडौरा) मड़वास मंडल  उपाध्यक्ष रोहिणी रमण मिश्रा, आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किए। इस कार्यक्रम में खंड स्तर के अधिकारी कर्मचारी भी बारी बारी से पहुंच बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किए। इस दौरान ब्यौहर तिवारी परिवार उपस्थित रहकर लोगों के स्वागत सत्कार में लगे रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ