शैलेश के कार्यक्रम "वाह भाई वाह"मे रीवा की बेटी, सीधी जिले की बहू ने किया काव्यपाठ

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शैलेश के कार्यक्रम "वाह भाई वाह"मे रीवा की बेटी, सीधी जिले की बहू ने किया काव्यपाठ


शैलेश के कार्यक्रम "वाह भाई वाह"मे  रीवा की बेटी, सीधी जिले की बहू ने किया काव्यपाठ


"वाह भाई वाह"मे  रीवा की बेटी, सीधी जिले की बहू के काव्यपाठ करने पर समूचा विंध्य क्षेत्र गौरवांवित हैं  तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फेम  शैलेश लोढ़ा द्वारा संचालित कविताओं का ऐतिहासिक कार्यक्रम "वाह भाई वाह"  जिले की बहू  उज्ज्वलक्रांति मिश्रा ने  काव्यपाठ किया जो कि मुंबई स्थित बसरा स्टूडियो मे दो शो रिकार्ड किए गए है  जिसमे एक का प्रसारण शेमारो टीवी मे 2 दिसंबर रात 9:30 बजे किया गया आगामी प्रसारण 7 दिसंबर को किया जाएगा। क्रांति बताती है कि अब तक का जीवन संघर्षों के अनगिनत पड़ाव से होकर गुजरा परंतु क्रांति ने कभी हार नहीं मानी, प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी विद्यालय से आरंभ कर 12 तक की शिक्षा गांव से हीं सम्पन्न कर कालेज की पढ़ाई के लिए पूरे घर परिवार से झगड़ा कर कालेज में प्रवेश लिया, यहां तक कि पढ़ाई का जज्बा ऐसा था कि पिता जी की 22 इंची साइकल लेकर प्रत्येक दिन 50-54 किलोमीटर दूर का सफ़र तय करने लगीं संसाधनों का अभाव था और पढ़ाई के प्रति प्रवल अभिलाषा, जब क्रांति को गांव के हीं एक कार्यक्रम में उनके संघर्ष को देखते हुए रानी लक्ष्मीबाई बाई पुरस्कार मिला तो उनके पिता जी ने बेटी की पढ़ाई के लिए खेत बेच दिए, जिसका पूरा पैसा प्राइवेट बैंक में डूब गया और बी ए की बाद की पढ़ाई के लिए पुनः क्रांति के पास चुनौती खड़ी हो गई परंतु होम ट्यूशन आदि के माध्यम से क्रांति ने अपनी पढ़ाई कभी स्थगित नहीं होने दी और अनवरत संघर्ष करते हुए पीएचडी में प्रवेश लिया, क्रांति का बचपन से सपना था हिंदी उपन्यास लिखने का और कविता के क्षेत्र में भविष्य बनाने का अतः कालेज की पढ़ाई के साथ हीं क्रांति को 2013 में आकाश रीवा में अपनी कविताओं की प्रस्तुति के लिए बुलाया गया, उसके बाद यह क्रम अनवरत रहा, उभरते कलाकार अंतर्गत बघेली लोकगीतों हेतु 2016 आकाशवाणी में चयन हुआ तथा 2018 में विंध्य महोत्सव जैसे बड़े मंच से सोनू निगम के मंच पर लोकगीत गायन हेतु चयनित किया गया और आज मुम्बई के प्रसिद्ध टीवी शो जिसे देश के बड़े कवि शैलेश लोढ़ा जी होस्ट करते हैं वाह भाई वाह में के लिए बुलाया गया जिसमें उनके दो शो शूट हो  चुके हैं जिसमें से एक का प्रसारण 2 दिसम्बर एवं दूसरे शो का प्रसारण 7 दिसम्बर को वाह भाई वाह के कार्यक्रम सिमारू टीवी चैनल अंतर्गत होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ