मकर संक्रांति पर धौहनी विधायक ने कराया खिचड़ी भोज,गोतरा में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मेला

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मकर संक्रांति पर धौहनी विधायक ने कराया खिचड़ी भोज,गोतरा में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मेला




मकर संक्रांति पर धौहनी विधायक ने कराया खिचड़ी भोज,गोतरा में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मेला



रवि शुक्ला,कुसमी

कुसमी अंचल में मकर सक्रांति का पर्व श्रद्धा उत्साह और हर्षोल्लास के सांथ मनाया गया गोतरा के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल अष्ठभुजी मंदिर के समीप गोपद नदी के किनारे व्यापारियों द्वारा  भव्य मेले का आयोजन किया गया जिसमे लोगों ने देर शाम तक जमकर खरीददारी की पूरा बाजार,मिठाई,खिलौने,गन्ने ,कपड़े ,झूला ,बर्तन की दुकानो से गुलजार था इस दौरान मेलहारो ने मेला का जमकर लुफ्त उठाया धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम सहित हजारों लोगों ने माँ अष्ठभुजी के दरबार पहुँचकर दर्शन पूजन किये विधायक श्री टेकाम द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर स्टाल लगाकर तिल से बने तिलखिचड़ी का जिसका मकर संक्रांति के दिन काफी महत्व होता है का प्रसाद वितरित किया गया सुबह से लेकर शाम तक तिलखिचड़ी का प्रसाद वितरित कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया शुरुआत में जहां विधायक द्वारा खुद के हांथो से हजारों लोगों को प्रसाद वितरित किया गया इसके पश्चात भा ज पा कार्यकर्ता व समर्थको ने भी वितरित किये तिलखिचड़ी भण्डारा के दौरान विधायक श्री टेकाम के सांथ भा ज पा के वरिष्ठ नेता डॉ यू के श्रीवास्तव ,कैलाश साहू (निगरी),जिला पंचायत सदस्य व वन समिति अध्यक्ष कृष्णलाल पयासी(छोटू),भा ज यु मो जिला उपाध्यक्ष इंद्रप्रकाश गुप्ता(छोटे)मड़वास मण्डल उपाध्यक्ष वरुण पांडेय,युवा मोर्चा अध्यक्ष मड़वास लाला भैया शुक्ला, भा ज पा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष कुसमी प्रेमलाल जायसवाल, भा ज पा नेता कमलेश गुप्ता,रामप्रकाश द्विवेदी सिरौला,बृजमोहन सिंह परिहार,राजेन्द्र शुक्ला,शिवमूरत विश्वकर्मा,हरप्रसाद साहू सहित सैकड़ो की संख्या में भा ज पा कार्यकर्ता समर्थक व कई  ग्राम पंचायतों के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्तिथ थे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम-

मेले को देखते हुए कुसमी पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे किसी प्रकार की घटना व वारदात न हो मंदिर स्थल से लेकर गोपद नदी तट पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा एस डी ओ पी रोशनी सिंह ठाकुर सुबह से शाम तक मेला स्थल में डटीं रहीं कुसमी थाना प्रभारी राम सिंह पटेल के साथ अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा वहीं मंदिर समिति द्वारा भी व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए मंदिर  समित अध्यक्ष दूलमनाथ गोस्वामी, सचिव दिनेश शुक्ला उपाध्यक्ष रामलाल साकेत,रामशुशील शुक्ला ,सूरत गोस्वामी, सहित अन्य लोगों के सांथ ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की भी महती भूमिका रही जिससे शांतीपूर्ण ढंग से मेले का आयोजन सम्पन्न हुआ।हलाकि मेले का आयोजन गोतरा सहित कुसमी के बड़वाही,ठाड़ीपाथर में शंकर जी मंदिर ,नागपोखर के बनास नदी के तट पर भी किया गया था ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ