धौहनी विधायक के प्रयास से बरचर आश्रम तक बनी पक्की सड़क

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धौहनी विधायक के प्रयास से बरचर आश्रम तक बनी पक्की सड़क



धौहनी विधायक के प्रयास से बरचर आश्रम तक बनी पक्की सड़क

सीधी-सीधी जिले के धौहनी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुँवर सिंह टेकाम विकासशील विधायको में जाने व पहचाने जाते हैं जो लगातार धौहनी क्षेत्र के विकास कार्य करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं सड़क,बिजली,पानी,स्कूल ,महाविद्यालय ,आई टी आई कालेज,धार्मिक एवम पर्यटन स्थल,सहित धौहनी क्षेत्र में अनगिनत हज़ारों विकास कार्य किये गए हैं मार्गों के सांथ पुल पुलिया का निर्माण,प्राथमिक विद्यालयों का माध्यमिक में उन्नयन,माध्यमिक विद्यालयों का हाई स्कूल में उन्नयन,हाई स्कूल से हायरसेकंडरी में उन्नयन किया गया बरसात के टाइम में कई गाँव ऐसे थे जहाँ लोगों को गले तक पानी मे घुसकर नदी नाले पार करना पड़ता था आज उन जगहों मे पुल पुलिया का निर्माण हो जाने से लोगों को सहूलियत हो गयी है कुसमी -बंजारी,गोतरा-निवास मार्ग में बड़े पुल बन जाने से घण्टो की राह मिनटों में बदल गयी है पूर्व के समयो में विधानसभा के सैकड़ों गाँव के गरीब लोंगो को बिजली की रोशनी एक सपना जैसा था जो लोग चिमनी और लालटेन के सहारे आश्रित थे विधायक श्री टेकाम के प्रयासों से अटल ज्योति योजना के तहत घर घर बिजली और वनों से चारो ओर घिरे गाँवो में जहाँ बिजली पहुँचना मुश्किल था वहाँ सोलर पैनल के माध्यम से गाँवो को उजाला करने का काम किया है ।विधायक श्री टेकाम विकास के सांथ-सांथ आम जनता के भी बीच अपनी एक अलग पहचान बनाये हुये हैं वो आम जन मानस की समस्याओं को न सिर्फ सुनते हैं बल्कि तत्काल सम्बन्धित विभाग से निराकरण भी करा देते हैं उनकी जनता दरबार जनता के लिए समस्याओं का सुगम माध्यम साबित हो रहा है ।इतना ही नही धौहनी विधायक धार्मिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं रामपुर से बरचर आश्रम पहुँच मार्ग तक पक्की सड़क पहुँच मार्ग का अभाव था कुछ वर्षों पूर्व विधायक श्री टेकाम ने मार्ग के ही पास एक छोटी सी सभा मे खुले मंच वादा किया था की सदगुरुदेव भगवान का आशीर्वाद रहा तो पक्की सड़क का निर्माण होगा धूल भरी मार्ग से निजात मिलेगा ठीक 2022 दिसम्बर माह में पक्की सड़क पहुँच मार्ग का कार्य पूर्ण हो गया जिससे अब भक्त जनों एवम ग्रामीण जनों को बड़े बड़े बोल्डर से मिश्रित धूल भरी मार्ग से निजात मिल गया है ।विधायक के इस सराहनीय कार्यों से आश्रम से जुड़े भक्तों में अच्छा खासा उत्साह का माहौल बना हुआ है जिस रास्ते मे 20 से 25 मिनटों का समय लगता था अब उसी रास्ते मे कुछ ही मिनटों का समय लगेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ