गुढ विधायक नागेन्द्र सिंह के मुख्यआतिथ्य में खेला गया सातवां मैच,मऊगंज ने ब्यौहारी को 5 विकेट से हराया

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गुढ विधायक नागेन्द्र सिंह के मुख्यआतिथ्य में खेला गया सातवां मैच,मऊगंज ने ब्यौहारी को 5 विकेट से हराया



गुढ विधायक नागेन्द्र सिंह के मुख्यआतिथ्य में खेला गया सातवां मैच,मऊगंज ने ब्यौहारी को 5 विकेट से हराया

सीधी

        नगर परिषद के कालेज खेल मैदान में खेले जा रहे शहीद अनिल कप सीजन 7 का सांतवा क्रिकेट मैच आज 30 जनवरी दिन सोमवार को गुढ विधायक नागेंद्र सिंह की मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत रीवा के उपाध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ब्यौहारी व मऊगंज के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत अतिथियों द्वारा शहीद अनिल सिंह एवं क्षेत्र के जाने-माने दिवंगत खिलाड़ी आशुतोष सिंह, प्रदीप सिंह, संतोष शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन व प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। जहां पर अतिथि के रूप में रामकुमार सिंह, बृजेंद्र सिंह करवाई, जितेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, अरुण सिंह, लोकेश सिंह, अखिलेश जयसवाल, अजय तोमर, सुनील सिंह, जगत भान यादव, अभिषेक सिंह, रवि आदि उपस्थित रहे। जिनका खिलाड़ियों से परिचय उपरांत खेल संपन्न कराया गया।मऊगंज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेवाजी करते हुए ब्यौहारी की टीम निर्धारित 20 ओव्हर में सभी विकेट खोकर 18.5 ओव्हरों में 116 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी ब्यौहारी की तरफ से धीरज ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए जबकि मंजू ने 21 व राजी ने 16 एवं विपिन सेन ने 15 रनों की पारी खेली वहीं मऊगंज की तरफ से बॉलिंग में अमर सिंह सेंगर ने 24 रन देकर 6 विकेट लिए व रोहित व आकाश ने एक-एक विकेट लिए जबकि दो खिलाडी रन आउट हुए 117 रनों का पीछा करने उतरी मऊगंज की टीम ने पाँच विकेट के नुकशान पर 13.4ओव्हर में मैच अपने झोली में डाल लिया ब्यौहारी की तरफ से सबसे ज्यादा 17 गेंदों पर 38 राजा ने बनाए जबकि विनय ने 28 व अमर सेंगर ने 11 एवं अनुपम ने 12 रनों का योगदान दिया ब्यौहारी की तरफ से बॉलिंग में मनुमहराज ने दो विकेट लिए वहीं सोनू बर्मन, सिद्धार्थ व विपिन को एक-एक विकेट मिला । 11 रन बनाने वा बॉलिंग में 24 रन देकर छः विकेट लेने वाले अमर सेंगर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह द्वारा मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। जिसमें कप के साथ 1100रू नगद प्रदान किया गया।
आज 31जनवरी को इलाहावाद व रीवा के बीच आठवां मैच अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग रीवा के मुख्य अतिथि में निर्धारित समय 11 बजे से खेला जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ