देवी मंदिर मझौली एवं मिश्रा परिवार में भागवत कथा आज से

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

देवी मंदिर मझौली एवं मिश्रा परिवार में भागवत कथा आज से



देवी मंदिर मझौली एवं मिश्रा परिवार में भागवत कथा आज से



 मझौली।क्षेत्र के कुलदेवी मंदिर मझौली मडफहा मातारानी प्रांगण में शुभ मुहूर्त फागुन शुक्ल पक्ष तृतीय/ चतुर्थी पर आज 23 फरवरी 2023 दिन गुरुवार से श्रीमद् भागवत कथा आयोजित की जा रही है जो 1 मार्च 2023 संचारित रहेगी ।कथा का संचार पूज्य श्री गायत्रीनन्दन जी महाराज श्रीधाम वृन्दावन के मुखारविंद से सु मधुर ध्वनि में संचारित होगी। समाजसेवी भाजपा नेता रामसखा शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्राम वासियों के सहयोग से यह कथा विगत दो-तीन वर्षों से आयोजित की जा रही है। इस वर्ष भी वह कथा ग्राम वासियों के सहयोग से ही संपन्न कराई कराई जा रही है।आयोजक समिति द्वारा क्षेत्रवासियों से कथा श्रवण व प्रसाद ग्रहण करने की अपील की गई है। वहीं नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 13 में मिश्रा परिवार में भी आज शुभ मुहूर्त 23 फरवरी दिन गुरुवार से ही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा संपन्न हो रही है। जहां कथा व्यास सद्गुरुदेव शास्त्री श्री रामानंद जी महाराज के मुखारविंद से कथा संचारित होगी। यजमान के रूप में रामकली स्व. रघुनाथ प्रसाद मिश्रा विराजमान हो कथा श्रवण करेंगी।इस भागवत कथा का शुभारंभ आज कलश यात्रा के साथ किया जाएगा जिसका समापन 2 मार्च 2023 तथा ब्राम्हण भोज्य एवं भंडारा 3 मार्च 2023 को संपन्न होगा। कथा आयोजक मिश्रा परिवार द्वारा कथा श्रवण करने एव प्रसाद ग्रहण करने लोगों से अपील की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ