साखी मेें 9 दिवसीय नवरात्रि महोत्सव हुआ संपन्न

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

साखी मेें 9 दिवसीय नवरात्रि महोत्सव हुआ संपन्न


साखी मेें 9 दिवसीय नवरात्रि महोत्सव हुआ संपन्न


भोपाल। शहडोल जिले के ब्योहारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम साखी के मतहा तालाब स्थित हनुमान मंदिर में 9 दिवसीय नवरात्रि महोत्सव अपार भक्तिभाव एवं धर्ममय वातावरण में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। सहकारी बैंक ब्योहारी के प्रबंधक एवं धार्मिक- सामाजिक कार्यों में अग्रणी बृजवासी तिवारी के संयोजन-प्रायोजन एवं जनपद सदस्य नारेन्द्र चतुर्वेदी एवं धार्मिक कार्यों में संलग्न रहने वाले ग्राम साखी निवासी समाजसेवी रामदर्शन द्विवेदी, बृजेश द्विवेदी, शिवप्रसाद चतुर्वेदी, रमागोविंद चतुर्वेदी एवं रोहित द्विवेदी सहित अन्य ग्रामीण जनों के सहयोग से आयोजित इस धार्मिक महोत्सव में पूरे 9 दिन श्रीरामचरित मानस के सुमधुर गायन के साथ अन्य धार्मिक- आध्यात्मिक गतिविधियां जारी रहीं। जिसमें साखी गांव के साथ-साथ ब्योहारी निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता रामबदन पांडेय एवं आसपास के धर्मानुरागी जन बड़ी संख्या में शामिल हुए तथा धार्मिक पुण्यलाभ प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षक धीरेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि यहां अष्टमी के दिन आयोजित कार्यक्रम में ग्राम सूखा- ब्योहारी निवासी विंध्य क्षेत्र के दिग्गज नेता वीरेश सिंह रिंकू भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए तथा धार्मिक पुण्यलाभ प्राप्त करते हुए ‘सिया- राममय सब जग जानी, करहुं प्रणाम जोरि जुग पानी’ की अवधारणा के साथ राष्ट्रीय एवं सामाजिक सुख- समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही इस अवसर पर समाजसेवी प्रीतू सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता प्राणेन्द्र उपाध्याय, सुखेन्द्र द्विवेदी, समाजसेवी संतोष उपाध्याय, रानू ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए तथा नवमी को रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। यहां यह उल्लेखनीय है कि ग्राम साखी के मतहा तालाब स्थित हनुमान जी एवं मां काली के मंदिर की प्रदेश स्तरीय ख्याति है तथा लाग यहां दूर- दूर से धार्मिक- आध्यात्मिक कार्यों के सफलतापूर्वक संपादन एवं मन्नतें मांगने- मनोकामना पूर्ण होने की उम्मीद के साथ आते हैं तथा अद्भुत दैवीय कृपा से उनकी सभी मन्नतें पूरी होती हैं। साथ ही धार्मिक- सामाजिक कार्यों में अग्रणी बृजवासी तिवारी के धार्मिक पुण्य प्रभाव तथा शिक्षक धीरेन्द्र द्विवेदी के योगदान से यहां का माहौल हमेशा धार्मिक, आध्यात्मिक एवं भक्तिमय रहता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ