मझौली में हर्षोल्लास मनाई गई भगवान परशुराम की जयंती, निकाली गई बाइक रैली

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली में हर्षोल्लास मनाई गई भगवान परशुराम की जयंती, निकाली गई बाइक रैली



मझौली में हर्षोल्लास मनाई गई भगवान परशुराम की जयंती, निकाली गई बाइक रैली


मझौली।जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत महावीरन धाम खडौरा में अक्षय त्रितीया के पावन अवसर पर अखण्ड ब्राह्मण समाज मझौली द्वारा भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।इस दौरान मझौली के चुवाही छांदा से बिप्र युवाओं द्वारा सैकड़ों की संख्या में भगवान परशुराम की रथ झांकी साज सज्जा तथा जय जय परशुराम,जय जय श्री राम के गगन भेदी उद्घोष के साथ बाइक रैली निकाली गई जो महावीरन धाम खडौरा पहुंची। तत्पश्चात उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला द्वारा परशुराम जी की प्रतिमा पर धूप दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया एवं आयोजन में उपस्थित संत महात्मा एवं अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत बंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पंडित केदारनाथ शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि ब्राह्मण वहीं है जो अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लडे और समाज के हर वर्ग के लोगों को समाज में जोड़ने का काम करें। वहीं डाक्टर राजेश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री राम को राम बनाने का काम परशुराम ने किया है। सांसद रीति पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सबको ईश्वर ने ब्राह्मण के कुल पैदा किया हैं। लेकिन इस ब्राहमणत्व की रक्षा करना इसे आगे बढ़ाना हम सब का धर्म है। इसलिए हमको अपना अहंकार त्याग हर वर्ग को जोड़कर कंधे से कंधा मिलाकर कर चलें। वही कार्यक्रम में पधारे प्रकाश आनंद महाराज जी द्वारा सनातन धर्म पर प्रकाश डालते हुए सर्वोपरि बताया गया। कार्यक्रम समारोह में पधारे अतिथियों का स्वागत सम्मान युवा समाजसेवी मार्तंड चतुर्वेदी तथा आभार जिला पंचायत सदस्य कृष्ण लाल पयासी छोटू खडौरा द्वारा किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन अखिलेश पांडे द्वारा किया गया तो अतिथियों का सम्मान गवछा प्रदान कर एडवोकेट पवन तिवारी तथा उनके सहयोगियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि प्रकाशा नंद महराज, सीधी सांसद रीति पाठक, विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ला, डाक्टर राजेश मिश्रा, राष्ट्रीय कथा वाचक शिवमूरत महराज, मनीषा नद महराज, विजय लक्ष्मी कवियत्री, पं. तारा प्रसाद पाण्डेय,पं. रमेश चतुर्वेदी, गुरुदत्त शरण शुक्ला, पं.अम्बिका परौहा,पं. सुधीन्द्र शुक्ला, पं.बृजेश चन्द्र तिवारी,पं.कमलेश्वर तिवारी, पं.चन्द्रमणि पाण्डेय, पं.दयाशंकर पाण्डेय,पं. बैकुंठ द्विवेदी, गिरीश तिवारी, लालमणि पाण्डेय,अशोक उर्मालिया, गजाधर द्विवेदी, डाक्टर राकेश तिवारी, पवन तिवारी, शंखधर द्विवेदी,मुनि महेश शुक्ला,शीलध्वज मिश्रा, नंदकुमार पयासी,हरीश द्विवेदी, हुब्बलाल त्रिपाठी, अखिलेश पाण्डेय, के के मिश्रा, अमृतलाल गौतम, छात्र मणि पाण्डेय, अनुराग मिश्रा, मार्तण्ड चतुर्वेदी, तत्सत मिश्रा, राजेश शर्मा, राजेश द्विवेदी, राजीव लोचन उर्मालिया,पदमधर द्विवेदी, सुंदरलाल तिवारी, आनंद बिहारी शुक्ला, टिकरी सरपंच तिलक राज सिंह, डांगा सरपंच अखिलेश जायसवाल, पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सहित मझौली और कुशमी के सैंकड़ों बिप्र गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ