2000 रुपये में मिल रहा 91 हजार का यह धाकड़ स्कूटर, देता है 68 kmpl की है माइलेज

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

2000 रुपये में मिल रहा 91 हजार का यह धाकड़ स्कूटर, देता है 68 kmpl की है माइलेज



2000 रुपये में मिल रहा 91 हजार का यह धाकड़ स्कूटर, देता है 68 kmpl की है माइलेज


Yamaha Fascino 125: यामाह के स्कूटर बेहद स्टाइलिश लुक और हाई माइलेज के साथ आते हैं। ऐसा ही एक धाकड़ स्कूटर है Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid.आइए आपको इस स्कूटर के फीचर्स, कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं।
यह धाकड़ स्कूटर दमदार 125 cc पावर इंजन के साथ आता है।

स्कूटर के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक

Yamaha Fascino 125 का तगड़ा इंजन सड़क पर 8.2 PS की पावर देता है। इसमें 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। स्कूटर के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए है और इसमें बड़े ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। यह दमदार स्कूटर 68.75 kmpl की माइलेज देता है।


9000 रुपये की डाउन पेमेंट

यह हाइब्रिड स्कूटर है, जो शुरुआती कीमत 78,600 हजार रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलता है। इसका टॉप मॉडल 91,230 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। बाजार में इसे लोन पर 9000 रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। इस लोन स्कीम में 3 साल तक 9.7 फीसदी ब्याजदर के साथ 2,638 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। डाउन पेमेंट में बदलाव कर प्रतिमाह किस्त तय कर सकते हैं। इस लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको यामाहा के नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।

स्कूटर में 5.2 L का फ्यूल टैंक दिया गया है

स्कूटर में 5.2 L का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह स्कूटर 4 स्मार्ट कलर ऑप्शन Cyan Blue, Metallic Black, Vivid Red और Yellow Cocktail में मिलता है। इसमें एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग ट्रिपमीटर एनालॉग फ्यूल गेज है। स्कूटर में एलईडी टेल लाइट, स्पीडोमीटर दिया गया है।

स्कूटर में 21 लीटर अंडर सीट स्टोरेज

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Disc में 125 cc का दमदार इंजन है। यह इंजन 8.2 PS की पावर रखता है और 10.3 Nm की पीक ऑर्क जेनरेट करता है। स्कूटर में 21 लीटर अंडर सीट स्टोरेज मिलती है। स्कूटर में डीआरएल लाइट, मोबाइल कनेक्टिविटी ब्लूटूथ और शटर लॉक सिस्टम है। बाजार में यह स्कूटर Honda Shine, TVS Jupiter और Hero Maestro Edge 125 को टक्कर देता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ