Panna News: भाई-बहन ने बनाई 7 फुट की लंबी राखी, श्री प्राणनाथ मंदिर में की अर्पित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Panna News: भाई-बहन ने बनाई 7 फुट की लंबी राखी, श्री प्राणनाथ मंदिर में की अर्पित


Panna News: भाई-बहन ने बनाई 7 फुट की लंबी राखी, श्री प्राणनाथ मंदिर में की अर्पित



पन्ना। बुंदेलखंड क्षेत्र की महाराजा छत्रसाल की नगरी छतरपुर के रहने वाले निष्ठा और मान्य त्रिपाठी ने सिर्फ 7 दिनों की कड़ी मेहनत और प्रेम भाव से 7 फीट लंबी राखी बनाई है। उन्होंने यह राखी पन्ना के श्री प्राणनाथ जी मंदिर में श्री जी को अर्पित की।दोनों भाई बहन ने बताया कि हमारी पूर्ण निष्ठा श्री प्राणनाथ जी पर है। उनका आशीर्वाद व कृपा सदैव हमारे परिवार पर रहती है। हमारे मन में आया कि रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर श्रीजी के लिए हाथों से राखी तैयार करें। उसके बाद उसे पन्ना स्थित श्री प्राणनाथ जी मंदिर व श्री बाई जू राज महारानी राधिका जी मंदिर में अर्पित की जाए।
उन्होंने बताया कि हमारे मन में जैसे ही विचार आया तो हम दोनों भाई बहन राखी बनाने के लिए जुट गए। एक सप्ताह में दोनों मंदिरों के लिए सुंदर 7 फीट की राखी बनाकर आज बुधवार को रक्षाबंधन के दिन दोनों मंदिरों में चढ़ाई गई। राखी चढ़ाने के बाद मन में बहुत सुकून महसूस हुआ। उन्हीं की कृपा से सिर्फ 7 दिनों में इतनी अच्छी राखी बना सके। बताया जाता है कि इतनी बड़ी राखी किसी ने पहली बार मंदिर में चढ़ाई है, जिसको देखने के लिए श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं।मंदिरों की पवित्र नगरी पन्ना में भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन बड़ी ही उत्साह के साथ मनाया। जहां मंदिरों में सुबह से भक्तों ने पहुंचकर सर्वप्रथम भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उन्हें रक्षा सूत्र बांधा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ