भाजपा जिला मंत्री पूजा सिंह ने पेश की प्रबल दावेदारी, अन्य दावेदारों की उड़ी नींद

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा जिला मंत्री पूजा सिंह ने पेश की प्रबल दावेदारी, अन्य दावेदारों की उड़ी नींद



भाजपा जिला मंत्री पूजा सिंह ने पेश की प्रबल दावेदारी, अन्य दावेदारों की उड़ी नींद

रवि शुक्ला,मझौली।

जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है पार्टी प्रत्याशी दाबेदारो की संख्या में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। बात करें विधानसभा क्षेत्र 82 धौहनी की तो अभी तक पुरुष वर्ग के चार प्रत्याशी की दावेदारी संज्ञान में आ रही थीं। एकाएक नए सशक्त महिला प्रत्याशी के रूप में भाजपा जिला मंत्री पूजा सिंह कुशराम जो वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हो स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति जिला पंचायत सीधी के सभापति की भूमिका निभा रही हैं। धौहनी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 82 से सशक्त दावेदारी पेश करते हुए जनसंपर्क तेज कर रखी है इनकी दावेदारी एवं जनसंपर्क से अन्य दाबेदारो की नींद उड़ी हुई है। प्रेस-वार्ता के माध्यम से दावेदारी की जानकारी मीडिया को देते हुए बताया गया कि हमारी पूर्व से दावेदारी थी जिला मंत्री के दायित्व निर्वहन के कारण प्रवासी विधायकों के क्षेत्र में आगमन के समय में सीधी विधानसभा में प्रवासी विधायक के साथ कार्य कर रही थी इसलिए हम यहां नहीं पहुंच सकी लेकिन अब खाली हुई हूं भारतीय जनता पार्टी से दावेदारी भी कर रखी हूं इसलिए कार्यकर्ताओं एवं लोगों से मिलने के उद्देश्य से क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर रही हूं। राजनीतिक गुरु एवं प्रेरक के संबंध में पूछे जाने पर बताया गया कि सीधी जिले के पूर्व सांसद तथा चितरंगी विधानसभा से लगभग तीन चार बार विधायक चुने गए मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके स्वर्गीय जगन्नाथ सिंह हमारे करीबी रिलेटिव हैं जिनसे बचपन में हमने बहुत कुछ सीख रखी थी वही मेरी बड़ी बहन राधा सिंह जो स्वर्गीय जगन्नाथ सिंह की बहु है तीन बार जिला पंचायत सदस्य चुनी जा चुकी हैं वर्ष 2010-11 में सिंगरौली जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं उनसे सीख लेते हुए बिगत 3 वर्षों से निरंतर जिले के संगठन में काम कर रही हूं अन्य बड़े नेताओं के संपर्क में रहती हूं जहां से मुझे काफी कुछ राजनीतिक गुण सीखने को मिला है। पार्टी के निरंत सेवा में लगे रहने तथा लोगों के बीच पहुंच उनकी समस्याओं को सुन समस्याओं का निदान करने का प्रयास करती रही जिसका परिणाम हमें मिला मै भाजपा समर्पित प्रत्याशी के रूप में अभी हाल ही में हुए चुनाव में गांधी ग्राम जिला पंचायत से सदस्य निर्वाचित हो जिला पंचायत पहुंची जहां अपने ही पार्टी के समर्पित प्रत्याशी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनने में तन मन से लगी रही जिसका परिणाम भी सार्थक रहा की हमारी पार्टी समर्पित प्रत्याशी मंजू राम सिंह जी विजयी हुई।मै जिले एवं मंडल संगठन, के साथ जिले व क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर दावेदारी पेश की हूं जिसे आप लोगों के संज्ञान में भी लाकर आप लोगों के माध्यम से लोगों को अवगत कराने का उद्देश्य था। बताते चले की अभी हाल ही में पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर से दूसरे प्रदेश के विधायकों को जिले के चारों विधानसभा सीटों में भेज कर पार्टी प्रत्याशी की स्थित का आकलन तथा कार्यकर्ताओं एवं लोगों की रायसुमारी कराई गई थी यूपी से आए प्रवासी विधायक लगभग एक हफ्ते तक रुक कर पार्टी द्वारा सौंप गए कार्यों को पूरा किया यह जानकारी खुद प्रवासी विधायक प्रेस वार्ता कर दी थी। ठीक उनके जाने के बाद पूजा सिंह कुशराम का क्षेत्र में जनसंपर्क तेजी के साथ चालू हुआ जो पार्टी से टिकट के दावेदारों को संसय मैं डाल दिया। माना यह भी जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी विगत कई वर्षों से पुरुष उम्मीदवार उतार रही थी जो भाजपा के प्रत्याशी वर्तमान विधायक कुंवर सिंह टेकाम से भारी मतों के अंतर से मात खाते रहे वही 2018 के हुए चुनाव में कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी कमलेश सिंह को चुनाव मैदान में उतारा जिन्हें बहुत कम अंतर मतों से हार का सामना करना पड़ा जबकि यह भी अचानक ही मैदान पर कूद पड़ी थी। इस समय जब की महिला सशक्तिकरण एवं आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को काफी जागरूक किया जा चुका है जिनका जनप्रतिनिधि चयन में महत्वपूर्ण भूमिका मानी जा रही है। प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर से चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराए जाने की संभावना भी हैं चर्चा तो यहां तक है कि मध्य प्रदेश में गुजरात फैक्टर में चुनाव संपन्न कराया जाएगा जहां लगभग सैकड़ो चुने विधायकों के जिनकी स्थित कमजोर है नए युवा जिताऊ प्रत्याशी मैदान में उतरे जा सकते है। कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा को भी धौहनी विधानसभा में योग तेज-तर्रार युवा नेत्री की आवश्यकता महसूस हुई हो ऐसे में स्नातक व पीजीडीसीए की हुई पार्टी की सच्ची सिपाही जो 3 वर्षों से जिला संगठन में काम कर रही है पूजा सिंह कुशराम को मैदान में उतरने की तैयारी हो जिनके इशारे पर वे पार्टी कार्यकर्ताओं एवं लोगों के बीच पहुंचे संपर्क कर रही है।

पार्टी की सच्ची सिपाही हूं पार्टी की रेट नीति और निर्देश का पालन करूंगी

मीडिया के इस सवाल पर की यदि आपको पार्टी ने आपको उम्मीदवार नहीं बनाया तो निर्दलीय अन्य पार्टी प्रत्याशी के रूप में भी मैदान में उतर सकती हैं जिसका जवाब देते हुए पूजा सिंह कुशराम द्वारा कहा गया कि मैं भारतीय जनता पार्टी की सच्ची सिपाही हूं पार्टी के रीति नीति और सिद्धांत पर संगठन में जुड़कर कार्य कर रही हूं पार्टी ने यदि हमें उम्मीदवार बनाया तो ही चुनाव लडूंगी अन्यथा जो कोई उम्मीदवार होगा कर्तव्य निष्ठा के साथ पार्टी के निर्देश आदेश पर काम करूंगी और हर संभव भाजपा प्रत्याशी को जीतने का प्रयास करूंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ