Sidhi News Election: जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने की गई कार्यवाहियों से कराया अवगत,जानिए जिले में कितनी हुई कार्यवाहियां

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News Election: जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने की गई कार्यवाहियों से कराया अवगत,जानिए जिले में कितनी हुई कार्यवाहियां



Sidhi News Election: जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने की गई कार्यवाहियों से कराया अवगत,जानिए जिले में कितनी हुई कार्यवाहियां 



सीधी
  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र सीधी एवं चुरहट के लिए सुनील कुमार गौतम, सिहावल के लिए जार्ज जोसेफ तथा धौहनी के लिए फणी कुमार को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षकों की उपस्थिति में व्यय अनुवीक्षण से जुड़ी समस्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय तथा पुलिस अधीक्षक डाॅ रवीन्द्र वर्मा द्वारा की गई कार्यवाहियों से अवगत कराया गया।

 कलेक्टर श्री मालवीय ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार अंतर्राज्यीय सीमा तथा अन्तर्जिला सीमा में एसएसटी दलों को निगरानी के लिए लगाया गया है। इसके साथ ही एफएसटी तथा वीएसटी दलों द्वारा अभ्यर्थियों के व्यय की निगरानी रखी जा रही है। वीवीटी टीम तथा लेखा टीम अभ्यर्थियों के लेखों को संधारित कर रही है। सहायक व्यय प्रेक्षकों द्वारा सभी टीमों के मध्य समन्वय का कार्य किया जा रहा है। एमसीएमसी द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्राॅनिक तथा सोशल मीडिया की निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि सभी दलों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। सभी रिटर्निंग आफिसर दलों को आवश्यक सहयोग प्रदान कर रहें है।

 पुलिस अधीक्षक डाॅ वर्मा ने बताया कि 9 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच पुलिस द्वारा 3055 लीटर तथा आबकारी विभाग द्वारा 710 लीटर शराब जब्त की गई है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा 40 किलो 246 ग्राम गांजा, 575 बाटल कोरेक्स तथा 07 ग्राम स्मैक जब्त की गई है। एसएसटी द्वारा 0.217 किग्रा सोना तथा 10.709 किग्रा चांदी जब्त की गई है। टीम द्वारा 6 लाख 50 हजार से ज्यादा नगद भी जब्त किया गया है। इसके साथ ही 2561 दीवाल घड़ी तथा 780 कंबल भी जब्त किए गए हैं। उक्त प्रकरण में एफआईआर भी दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी टीमों द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। 

 व्यय प्रेक्षकों ने कहा कि सभी टीमें मुस्तैदी से कार्य कर रही हैं। इसी प्रकार आपसी समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता है। यह सुनिश्चित करें कि सभी कार्यवाहियां आयोग के निर्देशों के अनुसार हों। टीमों के बीच किसी भी प्रकार की संवाद हीनता नहीं हो। सभी रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में समय पर प्राप्त हो। उन्होने अभ्यर्थियों को भी आयोग के निर्देशों से अवगत कराने के लिए कहा है। 

 बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, रिटर्निंग आफिसर सीधी नीलेश शर्मा, सिहावल एस.पी. मिश्रा, धौहनी आर.पी. त्रिपाठी, चुरहट शैलेष द्विवेदी सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ