Indian Railways, List of Holi Special Trains: होली में चल रही स्पेशल ट्रेन,जल्द कन्फर्म होगी टिकट ? ये रही ट्रेनों की लिस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Indian Railways, List of Holi Special Trains: होली में चल रही स्पेशल ट्रेन,जल्द कन्फर्म होगी टिकट ? ये रही ट्रेनों की लिस्ट



Indian Railways, List of Holi Special Trains: होली में चल रही स्पेशल ट्रेन,जल्द कन्फर्म होगी टिकट ? ये रही ट्रेनों की लिस्ट




होली का त्योहार बिल्कुल नजदीक आ चुका है. ऐसे में देश के अलग-अलग शहरों में रहने वाले लोग होली का त्योहार मनाने के लिए अपने घरों को लौट रहे हैं. इसके बाद, होली का त्योहार मनाने के बाद यह लोग अपने कामों पर वापस लौटेंगे, लेकिन हर साल की तरह इस साल भी होली के सीजन में आने-जाने को लेकर ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ हो रही है.

यात्रि कन्फर्म टिकट के लिए परेशान हो रहे हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर साल की तरह इस साल भी भारतीय रेलवे अलग-अलग रेल रूट पर सैकड़ों की तादाद में होली स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. हम आपको पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत चलने वाली कुछ होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं जिनमें आपको आसानी से सीटों की उपलब्धता मिल सकती है. इससे आप आसानी से होली का त्योहार मनाने अपने घर जा सकते हैं. इसके साथ ही, होली मनाने के बाद अपने काम पर वापस भी लौट सकते हैं.

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट

>> छपरा से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में आपको उपलब्धता मिल सकती है.

>गोरखपुर से 24 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में आपको सीट मिल सकती है.

>गोरखपुर से 31 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी चेयरकार में आपको कन्फर्म सीट मिल सकती है.

>टनकपुर से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में बर्थ मिल सकती है. 

>टनकपुर से 25 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में आपको बर्थ मिल सकता है.

>टनकपुर से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में आप सीटों की उपलब्धता चेक कर सकते हैं.

>टनकपुर से 29 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी में आपको कंफर्म सीट मिल सकती हैं.

>गोरखपुर से 29 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में सीट मिल सकती है.

>गोरखपुर से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में सीट उपलब्ध हो सकती है.

>छपरा से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में सीट उपलब्ध हो सकती है.

>छपरा से 29 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में सीट उपलब्ध हो सकती है.

>गोमती नगर से 25 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में सीट मिल सकती है.

>गोमती नगर से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी,शयनयान श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में आप ट्राई कर सकते हैं.

>छपरा से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में सीट मिल सकती है.

>छपरा से 24 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में सीट उपलब्ध हो सकती है.

>छपरा से 26 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में सीट मिल सकती है.

>छपरा से 28 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में सीट मिल सकती है.

>लालकुआं से 24 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05045 लालकुआं-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय, तृतीय श्रेणी,शयनयान श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में सीट उपलब्ध मिल सकती है.

>लालकुआं से 31 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05045 लालकुआं-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में सीट उपलब्ध हो सकती है.

>छपरा से 28 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में बर्थ उपलब्ध हो सकती है.

>छपरा से 30 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05051 छपरा-सिकंदराबाद विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में आप ट्राई कर सकते हैं.

>बनारस से 23 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02372 बनारस-हावड़ा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी में सीट मिल सकती है.

>बनारस से 28 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 15, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में आपको सीट मिल सकती है.

>गोरखपुर से 30 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में बर्थ उपलब्ध हो सकती है.

>गोरखपुर से 30 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01104 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी में बर्थ मिल सकता है.

>गोरखपुर से 29 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में सीट उपलब्ध हो सकती है.

>गोमती नगर से 26 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 07220 गोमती नगर-सिकंदराबाद विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में कन्फर्म सीट उपलब्ध हो सकती है.

>मऊ से 24 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09196 मऊ-वडोदरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी में बर्थ उपलब्ध हो सकती है.

>मऊ से 31 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09196 मऊ-वडोदरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी में आपको कन्फर्म बर्थ उपलब्ध हो सकती है.

>गोरखपुर से 30 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी में बर्थ मिल सकती है.

>गोरखपुर से 26 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05977 गोरखपुर-डिब्रुगढ़ विशेष गाड़ी के शयनयान श्रेणी में आपको कंफर्म सीट मिल सकती है.

>गोरखपुर से 02 अप्रैल, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05977 गोरखपुर-डिब्रुगढ़ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी में बर्थ मिल सकती है.

>गोरखपुर से 24 मार्च, 2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 08822 गोरखपुर-रांची विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में आपको कंफर्म सीट मिल सकती है.

>छपरा से 26 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 08796 छपरा-दुर्ग विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी में बर्थ उपलब्ध हो सकती है.

>गोरखपुर से 24 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01084 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में एवं शयनयान श्रेणी में आपको कंफर्म सीट मिल सकती है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ