सीधी: रेत का अवैध परिवहन करते टाटा 407 जब्त

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: रेत का अवैध परिवहन करते टाटा 407 जब्त



सीधी: रेत का अवैध परिवहन करते टाटा 407 जब्त 

 
सीधी
 जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा ने जानकारी देकर बताया है कि कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के कुशल निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गोपदबनास के मार्गदर्शन में प्राप्त शिकायत की पुष्टि के लिए ग्राम-पड़री का संयुक्त निरीक्षण प्रभारी अधिकारी (खनिज शाखा) सीधी एवं नायब तहसीलदार गोपदबनास द्वारा गुरुवार दिनांक 12.06.2025 को सुबह 04ः30 बजे किया गया। मौका निरीक्षण अनुसार ग्राम-पड़खुरी, तहसील-गोपदबनास में ग्राम पड़री तरफ से रेत लोड कर बिना नंबर का वाहन टाटा 407 दिखाई दिया जिसे जांच के लिए रोका गया। वाहन चालक शिवम यादव पिता शिवबालक यादव निवासी गांधीग्राम तहसील-गोपदबनास जिला सीधी से खनिज रेत परिवहन सम्बन्धी अभिलेख नहीं पाए जाने पर म.प्र. खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत मौके से वाहन चालक के कब्जे से उक्त बिना नंबर टाटा 407 को जब्त किया जाकर सुरक्षार्थ थाना कोतवाली परिसर में खड़ा कराया जाकर अवैध परिवहन का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में शिवशंकर सिंह, तेजबहादुर सिंह, नंदीलाल रावत, अनिल पाठक व शंकर यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ