मड़वास ब्रेकिंग न्यूज: बस से गिरा युवक,मौके पर हुई मौत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मड़वास ब्रेकिंग न्यूज: बस से गिरा युवक,मौके पर हुई मौत




मड़वास ब्रेकिंग न्यूज: बस से गिरा युवक,मौके पर हुई मौत


सीधी/मझौली
मड़वास थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर में बड़ा हादसा हो गया जिसमें सवार एक युवक के गिरने से मौत हो गई 
महुआ गांव से मनेद्रगढ़ जा रही जनता ट्रेवल्स बस रोज की तरह आज भी अपने समय से जा रही थी जहां रामपुर में स्थिति मां अनुसुईया भोजनालय के पास पहुंची वहीं चलती बस से एक युवक गिर गया जिसकी मौके पर मौत हो गई,मिली जानकारी के अनुसार अमीर रजक पिता मुड़िया रजक उम्र लगभग 45 वर्ष ग्राम महखोर का निवासी है वह मिर्गी का मरीज भी था उसको मिर्गी का दौरा पड़ता था।


अपने रोजी रोटी के लिए सभी बसों में सवारी बैठाने काम करता था जो उसको बस के परिचालकों से मिलता था उसी से अपनी रोजी रोटी चलाता था, मृतक के गांव वालों ने बताया कि उसके एक बेटी है, वह कई वर्षों से बसों में जाकर सवारी बैठाने का काम किया करता था,वह आज भी जनता ट्रेवल्स में महखोर से जोगीपहाड़ी तक के लिए बैठा जहां गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई है, घटना की जानकारी मिलते ही मड़वास थाना की पुलिस पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है, मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए जिनका रो रो कर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ