दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा, सोते समय सिर कुचलकर की हत्या

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा, सोते समय सिर कुचलकर की हत्या


दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा, सोते समय सिर कुचलकर की हत्या


ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कबाड़ बीनने वाले युवक के हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज 10 घंटे में सुलझा दी. पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या उसके ही एक साथी ने पत्थर से सिर कुचलकर की थी. आरोपी युवक अब पुलिस की गिरफ्त में है. दरअसल, ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के कंपू चौराहे के पास शुक्रवार सुबह एक पैथोलॉजी लैब के गेट पर एक लाश पड़ी मिली थी. जिसका सिर कुचला हुआ था. इस घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो सीएसपी रोबिन जैन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे और मामले की छानबीन शुरू कर दी थी.

MP News 
सीसीटीवी के जरिए आरोपी तक पहुंची पुलिस

ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह के मुताबिक, "आसपास पता करने पर जानकारी लगी कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई वह कबाड़ बीनने का काम करता था, उसका नाम कालू बताया जा रहा है. वह दिन भर इलाके में कबाड़ बीनता था और रात में मल्टीलेवल पार्किंग के सामने बनी एक पैथोलॉजी लैब के गेट पर सोता था. पुलिस ने पैथोलॉजी लैब के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए, लेकिन घटना स्थल पर कैमरा न होने की वजह से ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगा.
इसके बाद जब पुलिस ने मल्टीलेवल पार्किंग के सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो उसमें एक व्यक्ति पैथोलॉजी की तरफ एक बड़ा पत्थर ले जाते दिखाई दिया. दूसरे फुटेज चेक किए गए तो वो व्यक्ति भागता हुआ दिखाई दिया, उसके हाथ में कबाड़ के बोरे भी थे."
MP News 
पुलिस ने जब और सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो आरोपी युवक महाराज बाड़े के पास लगे कैमरे में स्पष्ट दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की फोटो शहर के कबाड़ बीनने वालों को दिखाई तो कबाड़ियों ने उसकी पहचान भूरा नामक युवक के रूप में की, जो खुद भी कबाड़ इकट्ठा करने का कम करता था.
ऐसे में पुलिस के सामने आरोपी की जानकारी तो आ गई लेकिन उसको ढूंढना बड़ा चैलेंज था, क्योंकि न उसका कोई ठिकाना था न तो उसको पास मोबाइल फोन था, जिससे उसकी लोकेशन को ट्रेस किया जा सके. पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश कि और करीब 10 घंटे में पुलिस ने उसको धर दबोचा.
MP News 
पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो पूरे हत्याकांड की वजह सामने आ गई. पुलिस के मुताबिक, आरोपी भूरा ने कालू की हत्या कबूल की है. उसने बताया कि वो दोनों दोस्त थे, गुरुवार रात कालू शराब पीने की जिद करने लगा और उसकी जेब से रुपये निकाल लिए थे. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. विरोध करने पर कालू ने उसके साथ मारपीट कर भगा दिया था.
इसके बाद बदला लेने के लिए वह पत्थर लेकर कालू के पास पहुंचा था और जब कालू सोया हुआ था तो उसने पत्थर से उसके सिर को कुचल कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसका कबाड़ का सामान साथ लेकर वहां से फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के लिखाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ