मैहर में मां शारदा का दर्शन करने आए युवक से प्रसाद विक्रेता ने की अभद्रता, गाली गलौज,पहचान छुपाकर यूसुफ खान कर रहा दुकानदारी, पुलिस ने दुकान की सील

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मैहर में मां शारदा का दर्शन करने आए युवक से प्रसाद विक्रेता ने की अभद्रता, गाली गलौज,पहचान छुपाकर यूसुफ खान कर रहा दुकानदारी, पुलिस ने दुकान की सील


मैहर में मां शारदा का दर्शन करने आए युवक से प्रसाद विक्रेता ने की अभद्रता, गाली गलौज

पहचान छुपाकर यूसुफ खान कर रहा दुकानदारी, पुलिस ने दुकान की सील



मैहर - 
माँ शारदा देवी मंदिर में दर्शन करने आए भक्त के साथ दुकान संचालकों ने अभद्रता ,गाली गलौज और धमकी दी पीड़ित ने बताया की हम लोग मैहर दर्शन करने ऑटो में बैठे जब मंदिर परिसर में पहुंचे तो ऑटो चालक ने कहा की जहां हम कहेंगे वहीं प्रसाद लेना पड़ेगा, मना करने पर गाली गलौज धक्का मुक्की और धमकी दी।


पहचान छुपाकर चला रहे थे दुकान

अभद्रता करने वाले दुकान संचालक अपनी पहचान छुपाकर दुकान चला रहे थे, दुकान में अवैध गतिवधि भी कर रहे थे "गोपाल परसाद भण्डार" के नाम से यूसुफ खान द्वारा अपनी पहचान छुपा कर दुकानदारी की जा रही थी यह दुकान ज्योति गौतम द्वारा उक्त व्यक्ति को किराए पर दी गयी थी। 


मैहर पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी

यात्रियो से ऑटो में बैठाकर दोगुना किराया लेना एवं अड़ीबाजी कर दुकान मे प्रसाद लेने की जिद करना व बाहर से आये हुये श्रद्धालुओ से अड़ीबाजी कर अपने खर्चे के लिये पैसे मांगना एवं क्षदम नाम से दुकान चलाना ।

पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी के नेतृत्व मे सहयोगी स्टाफ के द्वारा दुकान मे ले जाकर अवैध गतिविधियां संचालित करना एवं मारपीट कर गाली गलौज व अड़ीबाजी कर पैसे मांगने एवं क्षदम नाम से दुकान चलाने वाले की आरोपियो के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही

घटना का संक्षिप्त विवरण शारदेय नवरात्रि में दर्शनार्थी देवांश द्विवेदी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई मैं अपने दोस्तों के साथ आज दिनांक 25/9/25 को रेलवे स्टेशन मैहर से उतरकर सुबह 9:00 बजे ऑटो में बैठकर ऑटो वाले ने ₹10 प्रति सवारी हिसाब से पैसे बताए एवं दुकान पहुंच कर 20-20 रुपए देने को बोला एवं उसके द्वारा बोला गया कि प्रसाद मेरे बताई गई दुकान से आपको लेना पड़ेगा प्रसाद दुकान से नहीं लेने पर गाली गलौज एवं हाथ पकड़ कर दुकान के अन्दर ले जाना एवं यह बोले कि मेले में आए हो खर्चा लगता है मुझे खर्चे के लिए पैसे चाहिए जो कह रहा हूँ वह करो एवं डरा धमकाकर खर्चे के लिए पैसे मांगे फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 119 (1) 296 115(2) 308 (2) 3(5) bns आरोपी यूसुफ खान एवं सोनू खान के विरुद्ध कायम किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है जांच दौरान यह पाया गया है कि आरोपियों द्वारा किराए पर दुकान प्राप्त कर अवैध गतिविधियों संचालित कर रहे थे एवं क्षदम नाम से दुकान चला रहे थे जिसका लाइसेंस निरस्त कर उक्त आरोपियों के द्वारा संचालित गोपाल प्रसाद भण्डार दुकान को शारदा प्रबंधन समिति के सहयोग से दुकान शील बन्द की कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्यवाही मे उपस्थित रहे- नगर पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौहान, एसडीएम दिव्या पटेल, तहसीलदार जितेन्द्र पटेल, थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी, चौकी प्रभारी सउनि अरविन्द द्विवेदी, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रआर.372 आलोक बागरी, प्रआर. जय बागरी, आर.242 सोमेश सिंह, आर. 1276 अखिलेश निगम, म.आर. 733 नीतू द्विवेदी, शारदा प्रबंध समिति से सीबी पटेल, अजय सनाड्य एवं समिति के कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ