सीधी:विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविरों का इस दिन होगा आयोजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविरों का इस दिन होगा आयोजन



सीधी:विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविरों का इस दिन होगा आयोजन


सीधी
  कार्यपालन अभियंता मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सीधी द्वारा आदेश जारी कर समस्त वितरण केन्द्रों के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तिथियों पर विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन वितरण केन्द्र कार्यालय स्तर पर किया जाए। इन शिविरों में विद्युत उपभोक्ताओं से प्राप्त बिल संबंधी शिकायतों एवं अन्य समस्याओं की सुनवाई कर उनका त्वरित निराकरण किया जाएगा। शिविर में प्राप्त समस्त शिकायतों को शिकायत पंजी में दर्ज कर, की गई कार्यवाही की जानकारी उसी दिन सायं 5 बजे तक राजस्व कक्ष को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएगी।

  जारी कार्यक्रमानुसार 10 अक्टूबर 2025 को अमिलिया वितरण केन्द्र में सुनील सिंह (सहा. श्रेणी-03), मझौली में सज्जन सिंह (सहा. श्रेणी-03) तथा पटपरा में प्रभात सिंह (सहा. श्रेणी-03), 11 अक्टूबर को मड़वास में सज्जन सिंह (सहा. श्रेणी-03), चुरहट में ओमप्रकाश शर्मा (सहा. श्रेणी-03), हनुमानगढ़ में शिवेन्द्र प्रताप सिंह (सहा. श्रेणी-03) तथा कुचवाही में राजेश सिंह परिहार (सहा. श्रेणी-03), 14 अक्टूबर को खड्डी में शिवेन्द्र प्रताप सिंह (सहा. श्रेणी-03), रामपुर नैकिन में ओमप्रकाश शर्मा (सहा. श्रेणी-03) तथा बघवार में बृजेश सिंह (सहा. श्रेणी-03), 15 अक्टूबर को सीधी (ग्रामीण) में नागेन्द्र बहादुर सिंह (सहा. श्रेणी-03), मवई में रामनरेश पटेल (सहा. श्रेणी-03) तथा सेमरिया में संजय कुमार पाण्डेय (सहा. श्रेणी-02), 16 अक्टूबर को सीधी (शहर-1) में विष्णु सिंह बघेल (सहा. श्रेणी-03) तथा नेबूहा/खाम्ह में सत्यबहादुर सिंह (सहा. श्रेणी-03), और 17 अक्टूबर 2025 को सीधी (शहर-2) वितरण केन्द्र में रविन्द्र प्रताप सिंह (सहा. श्रेणी-03) को शिविर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

  कार्यपालन अभियंता ने निर्देशित किया है कि प्रत्येक शिविर में संबंधित वितरण केन्द्र के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं प्रभारी अधिकारी कम से कम दो घंटे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा संबंधित कार्यालय सहायक पूर्ण अवधि तक शिविर स्थल पर मौजूद रहें। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक मुख्यालय का लाइनमैन अपने क्षेत्र के उपभोक्ताओं को शिविर की तिथि एवं स्थान की जानकारी दें, ताकि उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी शिकायतें शिविर में दर्ज कराकर उनका समाधान प्राप्त कर सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ