Sidhi News: सोन नदी में मिला था युवक का शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
सीधी
विगत दिनों युवक का सोन नदी में आधे रेत में गड़ा शव मिलने से सनसनी फैल गई बताया गया की युवक 2 दिनों से लापता था जिसका शव तीसरे दिन बालू में आधा गड़ा था, मामला सीधी जिले के बहरी थानांतर्गत मरसरहा गाँव का है जहां सोन नदी में लापता युवक का शव सोन नदी में आधे रेत में गड़ा हुआ मिला था, जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी थी मौके पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम के लिए परिजनों को सौप दिया था, वही परिजनों ने दाह संस्कार करने के बाद जिला मुख्यालय पहुँचकर विधायक रीति पाठक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है ,वही परिजनों ने हत्या का आरोप स्थानीय सुनील सिंह के ऊपर लगाया है परिजनों का कहना था कि उन्ही से जमीनी विवाद होता था और आये दिन धमकी भी दी जाती थी और वह बीते दिनों घर से लापता हुआ और 3 अक्टूबर को सुबह सोन नदी में आधे रेत में शव गड़ा हुआ मिला है, वही पूरे मामले को लेकर डीएसपी अमन मिश्रा ने कहा कि शिकायत मिली है इस पूरे मामले में विधिवत सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ