Sidhi News: अब एक क्लिक में किराये पर कृषि यंत्र बुक कर सकेंगे किसान भाई,फौरन डाउनलोड कर लें ये ऐप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: अब एक क्लिक में किराये पर कृषि यंत्र बुक कर सकेंगे किसान भाई,फौरन डाउनलोड कर लें ये ऐप


अब एक क्लिक में किराये पर कृषि यंत्र बुक कर सकेंगे किसान भाई,फौरन डाउनलोड कर लें ये ऐप


सीधी
सहायक कृषि यंत्री ने जानकारी दी कि किसानों के लिए “जे फार्म सर्विसेज एप” (J Farm Services App) गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसके माध्यम से किसान किराये पर ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसी प्रकार जिन किसानों के पास ट्रैक्टर या यंत्र उपलब्ध हैं, वे इस एप से अपनी सेवाएं भी प्रदान कर सकते हैं।

इस एप के उपयोग से खेती में मशीनों की उपलब्धता आसान होगी और किसान समय पर उन्नत कृषि यंत्रों का उपयोग कर उपज व लाभ दोनों बढ़ा सकेंगे।

वर्तमान में सीधी जिले में 1714 किसान, 227 कृषि यंत्र सेवा प्रदाता और 24 निजी कस्टम हायरिंग सेंटर पंजीकृत हैं। यह सुविधा एम.पी. किसान एप से भी प्राप्त की जा सकती है।

कृषक बंधुओं से अनुरोध है कि वे अपने मोबाइल में एम.पी. किसान एप या जे फार्म सर्विसेज एप डाउनलोड कर कृषि यंत्रों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा का लाभ अवश्य लें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ